Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Mann government health department macp scheme notification) पंजाब के हर वर्ग के हित में काम कर रही मान सरकार ने आज पंजाब के सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों की बड़ी मांग पूरी कर दी है।
सरकार ने प्रमोशनल पे-स्केल स्कीम बहाल कर दिया है। गत कांग्रेस सरकार ने साल 2021 में इसे बंद कर दिया था।
जिससे डॉक्टरों को काफी नुकसान हो रहा था। इस वजह से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर बीच में नौकरी छोड़ रहे थे।
स्कीम से करीब 2500 डॉक्टरों को फायदा होगा। इसको लेकर सरकार से डॉक्टरों की काफी समय से मीटिंग चल रही थी।
अब यह स्कीम ऐसे लागू होगी
सरकार द्वारा संशोधित सुनिश्चित करियर प्रगति योजना (एमएसीपी योजना) संबंधी जारी आदेश में कहा है कि यह उन अधिकारियों पर लागू होगी जो 17 जुलाई 2020 से पहले नियुक्त हुए हैं
और उन्हें 5 जुलाई 2021 के मुताबिक एफडी द्वारा अधिसूचित पंजाब सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम 2021 के अनुसार वेतन मिल रहा है।
चिकित्सा अधिकारियों के लिए संशोधित एसीपी योजना 01 जनवरी 2025 से लागू होगी। अपर आयुक्त सेवा नियमों में संशोधन किया जाएगा।
पिछली एसीपी योजना के तहत 01 जुलाई 2021 से पहले लागू सभी अन्य नियम और शर्तें इस संशोधित एसीपी योजना के लिए भी लागू होंगी।
हालांकि सातवें केंद्रीय वेतनमान और छठें पंजाब वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स और वेतन स्तर अलग-अलग हैं।
इसलिए 17.07.2020 को या उसके बाद भर्ती किए गए चिकित्सा अधिकारियों के लिए योजना अलग से तय की जाएगी।
पढ़ें आदेश की कापी
खबरें ये भी हैं…
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम