Prabhat Times
चंडीगढ़। (Malwinder Malli Advisor Navjot Sidhu) पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मालविंदर सिंह माली (Malwinder Singh Mali) का कश्मीर पर दिया गया बयान का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब उनके फेसबुक पेज पर लगी फोटो कांग्रेसियों को परेशान कर रही है। कश्मीर को अलग देश बताने के बाद उन्होंने अब गांधी परिवार पर ही निशाना साधा है। सलाहकार (Advisor) माली ने अपने फेसबुक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का विवादित कार्टून शेयर कर किया है और इस पर विवादित टिप्पणी भी की है। इससे सिद्धू की परेशानी बढ़ सकती है।
पता चला है कि कुछ सीनियर टकसाली नेताओं ने इस बाबत नवजोत सिद्धू को कहा भी है कि वह सलाहकार (Advisor) मालविंदर माली को इस तरह की बयानबाजी न करने और इंदिरा गांधी संबंधी पोस्टर हटाने को कहें, लेकिन सिद्धू ने फिलहाल उन्हें कोई रिस्पांस नहीं दिया है।(Advisor) मालविंदर माली ने अपने फेसबुक पेज पर अस्सी और नब्बे के दशक में उनके द्वारा संपादित मैगजीन जनतक पैगाम का मुख्य पृष्ठ का फोटो लगाया हुआ है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को हाथ में बंदूक लिए दिखाया हुआ है और उस बंदूक के सिरे पर एक कंकाल लटक रहा है। इंदिरा गांधी के पीछे भी कंकालों का ढेर लगा हुआ है। पेज पर पंजाबी में लिखा कि हर जाबर दी इही कहाणी, करना जबर ते मुंह दी खाणी।
कांग्रेस में गांधी परिवार के करीबी नेताओं को यह भा नहीं रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रधान का सलाहकार इस तरह के फोटो अपने पेज पर लगाए। इन नेताओं का कहना है कि एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू अपने आपको राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का करीबी कहलवाते हैं और दूसरी ओर उनके सलाहकार (Advisor) इस तरह के विवादित कार्टून और टिप्पणी शेयर करते हैं। अपनी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में इस तरह की टिप्प्णी और कार्टून शेयर करना कांग्रेसियों को कैसे रास आ सकता है। दरअसल, यह फोटो आतंकवाद के दौर में कार्रवाई और 1984 के सिखों के कत्लेआम को दिखाता है और इस मुद्दे पर हमेशा ही कांग्रेस घिरती रही है।
इससे पहले भी Advisor मालविंदर माली कश्मीर के मुद्दे अपनी टिप्पणी को लेकर घिर गए थे, जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर अलग देश और इस पर भारत और पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है। हालांकि उनकी इस टिप्पणी पर फेसबुक पर कई ने उनके पक्ष में बोला तो कई ने उन्हें एक और फ्रंट न खोलने के लिए ताकीद दी। कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू आपके साथ ऐसे मुद्दों पर स्टैंड नहीं लेगा।
ये भी पढ़ें
- सुखमीत डिप्टी हत्याकांड में बड़ा खुलासा! विदेश की जेल में बैठे इस खतरनाक गैंगस्टर ने रची थी हत्याकांड की साजिश
- IPS अमनीत कौंडल ने संभाला होशियारपुर में SSP का चार्ज
- जालंधर में कपूरथला पुलिस-NIA की रेड, पूर्व जत्थेदार के घर से मिला RDX
- जालंधर में बड़ा हादसा! हाईवे पर तेज रफ्तार स्कारपिओ पलटी, 3 की मौत
- किसानों पर भड़के कांग्रेसी MLA, FB पर लाइव होकर दी ये चेतावनी
- घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी खबर, जाम रहेगा जालंधर में Highway
- पंजाब में BJP को बड़ा झटका! इस पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी, बताई ये वजह
- DC जालंधर के बड़ा आदेश, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी जालंधर में Entry
- MLA परगट सिंह को सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में दी ये बड़ी जिम्मेदारी
- लालकिले से PM नरेंद्र मोदी ने किए ये बड़े ऐलान
- स्मार्टफोन या गाड़ी चोरी हुई तो No Tension, ऐसे ढूंढ सकेंगे