Prabhat Times

चंडीगढ़। (mahindra and mahindra, thar and hyundai price hike in april 2023) देश में नए फाइनेंशियल ईयर यानी कि 1 अप्रैल से कई ऑटो कंपनियों ने अपने गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं.

गाड़ियों के दाम इसलिए बढ़ाए गए हैं क्योंकि 1 अप्रैल से देश में कार्बन एमिशन के नए नॉर्म्स लागू हो गए हैं.

अब BS6 का दूसरा चरण लागू हो गया है और इसके तहत गाड़ियों के इंजन को रियल ड्राइविंग एमिशन मानक (RDE) के अनुरूप बनाने के लिए ऑटो कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं.

कंपनियों का कहना है कि ऐसा करने से कंपनियों की इनपुट कॉस्ट बढ़ गई है, जिसकी वजह से गाड़ियों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं.

इसी सिलसिले में महिंद्रा और ह्यूंदई ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है.

इसमें Mahindra Thar, Mahindra XUV700, Mahindra Scorpio N, Hyundai Creta, Hyundai Venue, Hyundai Alcazar समेत कई गाड़ियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि ये सभी दाम 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं.

Mahindra Scorpio N

नए एमिशन नियमों की वजह से कंपनी ने स्कॉर्पियों एन की कीमतों में इजाफा किया है. इस मॉडल की गाड़ियां 56000 रुपए तक महंगी हो गई हैं.

अब महिंद्रा स्कॉर्पियों एन की एक्स-शोरूम कीमत 13.05 लाख रुपए से बढ़कर 24.51 लाख रुपए के बीच हो गई है.

पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो स्कॉर्पियो एन पेट्रोल बीएस6.2 की कीमतें 31000 रुपए से लेकर 46000 रुपए तक बढ़ी हैं, ये कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग हैं.

वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो यहां 31000 रुपए से लेकर 46000 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है.

Mahindra Thar

कंपनी ने अपने थार वर्जन में LX AT 2WD HT वाले वेरिएंट की कीमतों को स्थिर रखा है और बाकी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 28200 रुपए तक की बढ़ोतरी की है.

ये एक्स-शोरूम कीमत की बात हो रही है. थार के पेट्रोल वेरिएंट में 27000-28000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डीजल वेरिएंट में 28000 से लेकर 56000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है.

Mahindra XUV300 & XUV700

महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम एसयूवी कार एक्सयूवी300 और एक्सयूवी700 के भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.

कंपनी ने अपनी XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट में 55900 रुपए से लेकर 75100 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. ये एक्स-शोरूम कीमत है.

इसके अलावा महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 14000 रुपए से लेकर 16000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं XUV300 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में 20000 से लेकर 23000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा XUV300 के डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 10000 रुपए से लेकर 46000 रुपए तक का इजाफा किया है.

Hyundai ने अपनी इन गाड़ियों पर बढ़ाए दाम

नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए ह्युंदई ने भी अपनी गाड़ियों के दामों में इजाफा किया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी मॉडल क्रेटा, वेन्यू, एल्काज़र और टक्सॉन की कीमतें बढ़ाई हैं.

कंपनी ने अपनी Tucson SUVs में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. इसके अलावा क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी और वेन्यू सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुछ मॉडल्स में 7000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है.

इसके अलावा Hyundai Venue के लोअर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 3000 रुपए का इजाफा हुआ है.

इसके अलावा कंपनी ने TUCSON SUV में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में 13000 रुपए तक का इजाफा किया है.

अब गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 28.63 लाख रुपए से बढ़कर 35.31 लाख रुपए हो गई है.

मारुति ने भी ग्राहकों को दाम बढ़ाकर दिया झटका

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 1 अप्रैल, 2023 से अपने गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. बता दें कि मारुति की गाड़ियों की कीमतों में 0.8 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है.

किस मॉडल पर कंपनी ने कितना दाम बढ़ाया है, इसकी कैलकुलेशन दिल्ली में मॉडल के एक्स शोरूम कीमतों के हिसाब से की जाती है.

कंपनी ने बयान में बताया कि महंगाई की वजह से लागत पर इसका असर पड़ रहा है और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट को देखते हुए कंपनी ने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1