Prabhat Times
मुंबई। महराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा (Bhandara Hospital Fire) जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां के भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल (District General Hospital) में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात आग लग गई, जिसकी वजह से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में हुई इस घटना में 10 नवजात बच्चों (child Killed in Fire) की मौत हो गई. एक डॉक्टर ने बताया कि नवजात बच्चों की उम्र एक महीने से तीन महीने के बीच थी.
यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई है. ड्यूटी पर मौजूद नर्स को वॉर्ड में आग की जानकारी सबसे पहले लगी थी. इस दौरान 17 शिशुओं मे से केवल 7 को बचाया जा सका.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है और साथ ही मुंबई के सी.एम. उद्धव ठाकरे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. घटना के दौरान बीती रात जिला सरकारी अस्पताल के आउट बॉर्न यूनिट से धुंआ उठता दिखाई दिया. वहां मौजूद नर्स ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी और बड़े पैमाने पर धुंआ निकल रहा था. नींद मे सोए अधिकारियों को सुचित किया गया, अग्निशमन दल और आम जनों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ.
गौरतलब है कि इस विभाग मे आउट बॉर्न और इन बॉर्न दो यूनिट है, जिसमें से इनबॉर्न यूनिट के साथ नवजात शिशु सुरक्षित हैं, लेकिन 10 नवजात काल के गाल मे समा गए. इस दौरान 7 बच्चों को बचा लिया गया है. यह जानकारी सिविल सर्जन प्रमोद खंदाते ने दी है.
खंडाते ने बताया कि बच्चों को जिस वार्ड में रखा जाता है, वहां लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत होती है. उन्होंने बताया, ‘वहां आग बुझाने वाले उपकरण थे और कर्मियों ने उनसे आग बुझाने की कोशिश की. वहां काफी धुआं हो रहा था.’
उन्होंने बताया कि आग का शिकार होने वाले बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी दे दी गई है और बचाए गए सात बच्चों को दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आईसीयू वार्ड, डायलिसिस और लेबर वार्ड से रोगियों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है. अभी तक आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है.
महाराष्ट्र में अस्पातलों में आग की घटना कोई नई बात नहीं है. बीते साल सितंबर में राज्य के पश्चिमी क्षेत्र कोल्हापुर स्थित एक शासकीय अस्पताल में आग लग गई थी. छत्रपति प्रमिला राजे शासकीय अस्पताल में हुई इस आगजनी के पीछे का कारण भी शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा था. गौरतलब है कि जिस वक्त अस्पताल में यह घटना हुई थी, उस समय यहां 400 से ज्यादा कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें
- BSNL ने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा ऑफर, मिलेगा ये फायदा
- केंद्र के रवैये पर किसान ने लिखा ये नोट…और बैठक खत्म
- पंजाब की 87 वर्षीय महिला ने इस विवादित अभिनेत्री पर ठोका मुकद्दमा
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में Bird Flu की पुष्टि
- विजीलैंस ब्यूरो पंजाब में बड़ा फेरबदल, 13 अधिकारियों का तबादला
- पंजाब के इस चर्चित गोलीकांड में 2 पुलिस अधिकारियों पर सरकार का बड़ा एक्शन
- Creta, Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये अपकमिंग SUV
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में Blast!
- ट्रंप समर्थकों का अमेरिकी कैपिटल पर हमला, 4 की मौत, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- बच्चों का स्कूल जाना अनिवार्य है या नहीं?, पढ़े सरकार के दिशा-निर्देश
- पंजाब में बड़ी घटना! युवती ने माता-पिता के साथ की आत्महत्या
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान