Prabhat Times
Ludhiana लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में शनिवार को दिनदहाड़े मुल्लापुर नजदीक बद्दोवाल के इलाके में लग्जरी कारों के शोरुम पर फायरिंग की गई।
बाइक से आए दो बदमाशों ने रॉयल लीमोज नाम के शोरुम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कुछ गोलियां कारों के फ्रंट शीशे पर भी लगी है, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा है।
गोलियां चलाने के बाद बदमाश शोरुम के बाहर गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्चियां फेंक कर गए है।
घटना की सूचना मिलते ही मुल्लांपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ये मामला रंगदारी का लग रहा है।
गोलियां से कारों को पहुंचा नुकसान, दो पर्ची पड़ी मिली
बदमाशों के जाने के बाद जब शोरूम कर्मचारी बाहर निकले तो उन्हें दो पर्चियां पड़ी मिली। इन पर गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम लिखे थे। पुलिस ने इन पर्चियों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही शोरूम परिसर में पड़े गोलियों के खोल को भी कब्जे में ले लिया गया है।
मर्सिडीज-रेंज रेवर जैसी कारों का शोरूम है रॉयल लीमोज
मुल्लापुर नजदीक बद्दोवाल के इलाके में जिस रॉयल लीमोज शोरूम पर फायरिंग की गई है, वहां मर्सिडीज और रेंज रेवर जैसी गाड़ियों की बिक्री होती है।
मर्सिडीज और रेंज रोवर दोनों ही लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमतें काफी ज्यादा होती हैं। मॉडल और फीचर्स के आधार पर ₹80 लाख से शुरू होकर ₹4 करोड़ या उससे भी अधिक तक जाती हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने साढ़े दस बजे की गई फायरिंग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
दोनों ने शोरूम परिसर में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसाईं। बताया गया कि सात से आठ राउंड फायरिंग की गई, जो कई कारों में जाकर लगी। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए।
फायरिंग से मची दहशत, भाग दौड़ते दिखे लोग अचानक हुई इस फायरिंग से वहां मौजूद शोरूम कर्मचारियों और लोगों में दहशत मच गई।
बदमाशों के फरार हो जाने के काफी देर बाद तक कर्मचारी डरे हुए दिखाई दिए। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक आज करीब साढ़े 10 बजे कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि बाइक सवारों ने रॉयल लीमोज कार शोरूम के बाहर गोलियां चलाईं हैं।
यहां मौके पर पहुंचे तो पता चला कि लग्जरी गाड़ियां विवाह शादियों में यहां से भेजी जाती है। शोरुम का मालिक यहां मौजूद नहीं था, इनके कर्मचारी अंदर ही थे। कर्मचारियों को गोलियां चलने की बाहर से आवाज आई थी।
प्राथमिक जांच में अभी तक यही पता चला है कि दो नकाबपोश शख्स यहां आए है। दो गोलियां शोरुम के शीशे पर लगी है। दो से तीन फायर कारों पर लगे है। गोलियां किन कारणों से चली?
अभी कहना मुश्किल है। शोरुम मालिक से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी है या नहीं।
पुलिस गोलियां के खोल सर्च कर रही है। जो पर्चियां मौके से मिली है, उसमें दो लोगों के नाम लिखे है। यह भी जांच का विषय है। शोरुम में तीन लोगों की पार्टनरशिप है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












