Prabhat Times
लुधियाना। (ludhiana encounter firing tibba road in sambhav jain case) पंजाब के लुधियाना में कारोबारी संभव जैन के किडनैप मामले में फरार चल रहे 2 गैंगस्टरों और पुलिस के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों गैंगस्टर मारे गए।
इसके अलावा मुठभेड़ में ASI भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वाले गैंगस्टरों की पहचान संजीव उर्फ संजू ब्रामण और शुभम गोपी के रूप में हुई है।
यह एनकाउंटर शाम 5.50 पर लुधियाना के दोराहा के नजदीक हुआ। 8 मिनट तक पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गोलियां चली।
इन दोनों गैंगस्टरों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। यह दोनों कारोबारी केस में फरार चल रहे थे। गोपी की उम्र 21 और संजू की 23 साल थी। दोनों स्कूटी पर सवार थे।
इसकी सूचना मिलने पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये गैंगस्टर कारोबारी संभव जैन के मामले में वांटेड थे। इस केस में 5 लोग गिरफ्तार कर चुके हैं। बुधवार को संजू और गोपी को सीआईए की टीम चेज कर रही थी।
क्रॉस फायरिंग में इन दोनों को गोली लगी। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं एक ASI को भी गोली लगी है। इन बदमाशों का काफी क्रिमिनल रिकॉर्ड है। इनके पास ऑटोमेटिक वेपन थे।
मारपीट के बाद लूटी थी कारोबारी की कार, गोली भी मारी
17 नवंबर को करीब 8.30 बजे कपड़ा कारोबारी संभव जैन अपनी फैक्ट्री से कार में नूरवाला लड्डू कॉलोनी स्थित घर के लिए निकले थे।
फैक्ट्री से तकरीबन 700 मीटर दूर बाइक सवार एक शख्स ने उसकी कार में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार सवार युवक कार के आगे गिर गया और घायल होने का ड्रामा करने लगा।
संभव जैन जैसे ही उसकी मदद के लिए कार से उतरा, सड़क किनारे झाड़ियों में छिपकर बैठे 4-5 बदमाशों ने उसे घेर लिया।
मारपीट के बाद संभव जैन को उसी की गाड़ी में अगवा कर लिया गया। जब संभव जैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी जांघ में गोली मार दी।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- जालंधर के इस भीड़ भरे बाजार से STF ने पीछा कर फिल्मी स्टाइल में पकड़े दो मशहूर तस्कर
- Maruti ने दिया तगड़ा झटका! इस दिन से मंहगी हो जाएंगी मारूति की कारें
- भारत में चेहरे की पहचान का उपयोग करके E-KYC लॉन्च
- स्कूलों में जन्माष्टमी-रक्षाबंधन, रामनवमी की छुट्टी खत्म, ईद-बकरीद पर इतने दिन का अवकाश
- ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’- धार्मिक स्थलों के दर्शनों के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं