Prabhat Times

नई दिल्ली। (LPG Gas Cylinder Price 1 August) अगस्‍त महीने का पहला द‍िन है और तेल कंपन‍ियों ने एलपीजी स‍िलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है.

स‍िलेंडर की कीमत में ग‍िरावट जुलाई में कीमत में आई बढ़ोतरी के बाद देखी जा रही है.

ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों ने 1 अगस्‍त की सुबह कमर्श‍ियल स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में 100 रुपये की कमी की है.

19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर के ल‍िए अब 1680 रुपये देने होंगे.

पहले इसके ल‍िए 1780 रुपये का भुगतान करना होता था.

हालांक‍ि घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया.

नई दर को 1 अगस्‍त से लागू 

कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की नई दर को 1 अगस्‍त से लागू कर द‍िया गया है.

घरेलू LPG स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया है.

इसके ल‍िए राजधानी द‍िल्‍ली में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे.

कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1780 रुपये से घटकर 1680 रुपये का रह गया है.

कोलकाता में पहले के 1895.50 रुपये के मुकाबले अब 1802.50 रुपये चुकाने होंगे.

इसी तरह मुंबई में पहले यह 1733.50 रुपये का म‍िलता था, जो क‍ि अब 1640.50 रुपये का म‍िलेगा.

चेन्‍नई में कीमत 1945.00 रुपये से घटकर 1852.50 रुपये रह गई है.

घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थिर

एक ओर जहां बीते कुछ महीनों से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.

वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं.

इसमें आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी.

इसके बाद से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं.

केंद्र सरकार ने पिछले साल साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को मिलेगा.

बाकी अन्य किसी को भी रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1