नई दिल्ली (ब्यूरो): जुलाई महीने के पहले दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया। अब नई कीमतें बढ़कर 594 रुपए पर आ गई है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज से बढ़ाए गए हैं।
कोलकाता में 4 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा हो गया है। हालांकि, एक राहत की बात ये है कि 19 किलोग्राम वाले सिलिंडेर की कीमतों में कटौती की गई है।
इससे पहले दिल्ली में जून महीने के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया था। वहीं, मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था।
IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक दिल्ली में सिलेंडर की कीमतें 1 रुपये तक बढ़ गई है। अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 593 रुपये से बढ़कर 594 रुपये हो गई है।
कोलकाता में 616 रुपये से बढ़कर 620.50 रुपये प्रति 14.2 सिलेंडर हो गई है। मुंबई में 590 रुपये से बढ़कर 594 रुपये और चेन्नई में 606.50 रुपये से बढ़कर 610.50 रुपये 14.2 सिलेंडर हो गई है।
जबकि पंजाब में डोमेस्टिक सिलेंडर 3.50 रूपए, सबसिडी सिलेंडर 3.50 रूपए मंहगा हुआ है। जानकारों के मुताबिक पिछले महीने गैस सिलेंडर 620 रूपए का था आज से वे सिलेंडर 623.50 रूपए हो गया है।