Prabhat Times
नई दिल्ली। (lpg cylinder prices 1 september commercial gas reduced) महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) की कीमत में कटौती की है। इसके बाद बाहर खाना सस्ता हो सकता है।
इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की है। घटी हुई कीमत आज से लागू हो गई है।
इस कटौती के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है।
दिल्ली में यह 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई करते हैं। इससे आने वाले दिनों में बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है।
लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। एक जून को इसमें 135 रुपये की कमी की गई थी जबकि एक जुलाई को यह 198 रुपये सस्ता हुआ था।
एक अगस्त को इसकी कीमत में 36 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई थी।
उस दिन इसका दाम 249.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा था। इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर का दाम 2253 रुपये हो गया था।
इसके बाद फिर एक मई 2022 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया था।
उसके बाद 19 किलो वाले वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2,355 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया था।
क्यों घटी कीमत
वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत (LPG cylinder) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपये है।
पिछले महीने इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कोलकाता में इसकी कीमत 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये है।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल आई थी। एक समय यह 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था जो 2008 के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर था।
इस कारण दुनियाभर में ईंधन की कीमत रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि हाल के दिनों में इसमें गिरावट आई है। अभी यह 100 डॉलर से नीचे आ चुका है।
खबरें ये भी हैं….
- Sidhu Moosewala Murder Case: लारैंस बिश्नौई का भांजा सचिन थापन इस देश में अरेस्ट
- ‘Kheda Watan Punjab Dian’-अलग अंदाज़ में नज़र आए CM Bhagwant Mann
- Gangsters Goldy Brar की धमकियों का पंजाब के जेल मंत्री Harjot Bains ने दिया ये करारा जवाब
- Sonali Phogat केस में सामने आया तांत्रिक क्नैक्शन
- भारतीय बॉस्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान Arshpreet Bhullar के फैन्स के लिए Good News
- पंजाब की Mann सरकार जल्द ला रही है ये पॉलिसी, आम आदमी को मिलेगी राहत