Prabhat Times
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए एक बड़ा झटका मिला है. एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG cylinder Price Hike) की कीमत में उछाल आया है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई. हफ्ते भर के भीतर दो बार LPG cylinder की कीमत में इजाफा हुआ है.
इससे पहले फरवरी में 4 तारीख को 25 रुपए, 14 तारीख को 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, 25 फरवरी को इसमें 25 रुपए का इजाफा हुआ था. फरवरी महीने में रसोई गैस का दाम 100 रुपए बढ़ गया. पिछले एक महीने में कीमत में चौथी बार तेजी आई है और अब तक 125 रुपए बढ़ गए हैं.
महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, दिसंबर के महीने में 50 रुपए करके दो बार बढ़ोतरी की गई थी. यानी की अब तक LPG cylinder के दाम में करीब 200 रुपए तक का इजाफा हुआ है.
बता दें कि अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर (non-subsidized LPG) के लिए आपको 25 रुपए और चुकाने होंगे. ये कीमतें आज से लागू होगी. इसी के साथ कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया है.
कॉमर्शियल गैस का क्या है भाव?
बता दें वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का उछाल आया है. अब दिल्ली में इस सिलिंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है. उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है.
कोलकाता में यह कीमत 1681.50 रुपए और चेन्नई का रेट 1730.5 रुपए हो गया है. इससे पहले राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये थी.
जनवरी में नहीं बढ़ें थे दाम
बता दें कि LPG गैस की कीमत लगातार पिछले दो माह से बढ़ रही है. जनवरी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, दिसंबर के महीने में 50 रुपए करके दो बार बढ़ोतरी की गई थी.
वहीं, फरवरी में तीन अलग-अलग मौकों पर कीमत में तेजी आई. बता दें कि फरवरी में कुल बढ़ोतरी 100 रुपए की रही. दिसंबर से अब तक LPG सिलेंडर की कीमतों पर नजर डालें तो इसमें करीब 200 रुपए तक के आसपास का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें
- जालंधर में कोरोना का बड़ा Blast, Student समेत इतने मरीज पॉजिटिव
- मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, बदल जाएंगे ये नियम
- होशियारपुर में बड़ी वारदात!रेलवे कर्मचारी ने मचाया ससुराल में आतंक, पत्नी का Murder
- अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, ब्लॉग में बताई ये बड़ी बात
- Mukesh Amabani थ्रेट केस-इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, दी धमकी
- अजीबोगरीब!मुर्गे ने कर दिया मालिक का Murder
- जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों को मिला ये बड़ा सम्मान
- Private Hospital में इतने रूपए मिलेगी Corona की एक डोज!
- मोदी सरकार का बड़ा प्लान, आधे रह जाएंगे Petrol-Diesel के दाम
- GST स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, ये चीज़ें होंगी सस्ती
- आप भी रखतें हैं Bank Locker में कीमती सामान तो जरूर पढ़ें ये खबर