Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(lpg Cylinder Price festival season)अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और ये महंगाई (Inflation) के झटके के साथ हुआ है.

दरअसल, 1 अक्टूबर 2023 से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ (LPG Cylinder Price Rise) गए हैं.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा किया है

इसके तहत 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 209 रुपये महंगा हो गया है.

दिल्ली में अब इतनी हुई एक सिलेंडर की कीमत

अक्टूबर महीने में नवरात्र, दशहरा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं और इन पर्वों से पहले ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinders Price Hike) महंगा कर दिया है.

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ताजा 209 रुपये की बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में 1 अक्टूबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,731.50 रुपये होगी.

इससे पहले कंपनियों द्वारा बीते 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 157 रुपये की कटौती की गई थी और इससे ज्यादा अब इजाफा कर दिया गया है.

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में अब इस दाम पर मिलेगा

सितंबर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटने के बाद इसकी कीमत दिल्ली में 1,522 रुपये हो गई थी.

एक अक्टूबर 2023 से दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो, कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला LPG Cylinder 1636 रुपये का नहीं बल्कि अब 1839.50 रुपये का मिलेगा.

मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये से बढ़कर 1684 रुपये, जबकि चेन्नई में ये 1898 रुपये में मिलेगा.

सरकार ने दी थी बड़ी राहत

बीते 30 अगस्त को ही सरकार ने आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटाने का फैसला किया था.

जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से नीचे आकर 903 रुपये हो गई.

वहीं तमाम अन्य शहरों में सिलेंडर के दाम 200 रुपये घट गए थे. इसके अलावा साथ ही उज्ज्वला योजना के के तहत मिलने वाली एलपीजी गैस सब्सिडी भी बढ़कर 400 रुपये कर दी गई थी.

इस स्कीम के तहत मिलने वाले LPG Cylinder की कीमत घटकर 703 रुपये रह गई है.

बाहर खाना हो सकता है महंगा

गौरतलब है कि 1 सितंबर 2023 से पहले अगस्त महीने की शुरुआत में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देते हुए इन्हें 99.75 रुपये कम किया था.

इस हिसाब से देखें तो बीते दो महीनों में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का भाव (19 KG LPG Cylinder Price) 257 रुपये तक कम हो गया था.

अब जबकि इसकी कीमतों में एक बार फिर से बड़ा इजाफा किया गया है, तो इससे घर से बाहर होटल या रेस्त्रां में खाने का बिल बढ़ सकता है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1