Prabhat Times
नई दिल्ली। (Loveleena Borgohain Tokoyo Olympics) लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद इतिहास रचा है. भारत की लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलंपिक के महिला मुक्केबाजी (69 किलोग्राम वर्ग) के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली ने 5-0 मात दी। इसी के साथ लवलीना का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। हालांकि, हार के बावजूद ने भारत की झोली में एक ब्रॉन्ज मेडल जरूर दिला गई हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उन्होंने ये पदक पक्का कर लिया था। इसी के साथ असम की 23 वर्षीय लवलीना टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकी हैं। बहरहाल, टोक्यो ओलपिक के सफर में भारत की झोली में ये दूसरा मेडल है। इससे पहले भारत्तोलन में मीराबाई चानू ने भारत के लिए रजत पदक जीता था।
बॉक्सिंग- लवलीना बोरगेहना ने गंवाया सेमीफाइनल
लवलीना बोरगेहना मैच के शुरू से ही मुश्किल में रही। लवलीना ने एक के बाद एक पहला दूसरा और तीसरा राउंड में हार का सामना करना पड़ा। लवलीना ने तीनों राउंड गंवाए। लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा. लवलीना ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी मुक्केबाज बन गई हैं. वर्ल्ड नंबर वन बॉक्सर के आगे लवलीना ने हालांकि अच्छी फाइट दिखाई. लवलीना के ब्रॉन्ज के साथ ही भारत के टोक्यो ओलंपिक में तीन मेडल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें
- पंजाब में गैंगवार!, बड़े अस्पताल में घुसकर कुख्यात Gangster को मारी गोलियां
- मुश्किल में पूर्व DGP!, कोटकपूरा गोलीकांड में मिली राहत
- बड़ी खबर! मुश्किल में फंसे Bollywood के ये मशहूर सिंगर
- सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही इतने यूनिट बिजली मुफ्त
- बड़ी खबर! इस राज्य में अवैध शराब बेचने पर होगी ‘सजा-ए-मौत’
- हिमाचल प्रदेश में फिर Landslide, ये रास्ता हुआ बंद, देखें Video
- बड़ी खबर! पठानकोट में सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश, रणजीत सागर डैम में गिरा
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम
- बड़ी राहत! बैंक चाहे डूब जाए फिर भी खाताधारको को मिलेंगे इतने रूपए