Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Lord Shani was broken in the ancient temple of Jalandhar) महानगर जालंधर में आज एक और बड़ी घटना घटी है।
जालंधर के सोढ़ल रोड़ पर स्थित थापड़ा बगीची में लगी शनिदेव महाराज की मूर्त्ति शरारती युवक ने खंडित कर दी।
युवक ने मंदिर के पुजारी पर भी जानलेवा हमला किया। मंदिर में मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान जालंधर के रहने वाले बहादुर (34) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश वालों से सख्ती से निबटा जाएगा।
घटना आज सुबह की है। थापड़ा बगीची मंदिर के पुजारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुबह व तथा उनके साथ एक और पुजारी मंदिर में मौजूद थे। कुछ लोग रूटीन में माथा टेक रहे थे।
पुजारी ने बताया कि इसी बीच एक युवक मंदिर में आया और उसने दूसरे पुजारी पर हमला कर दिया।
शोर शराबा होने पर लोगो ने उसे पकड़ा तो युवक ने हाथ मारकर मंदिर में स्थापित शनिदेव महाराज की मूर्त्ति तोड़ डाली। जब तक लोग उस युवक को पकड़ते उसने एक और मूर्त्ति खंडित कर दी।
समाज में रोष व गुस्सा, 4 बजे मंदिर में एकत्र हो सभी – राजीव दुग्गल
घटना को लेकर हिंदू समाज में रोष व गुस्सा पाया जा रहा है। सांझ माडल टाऊन एसोसिएशन के प्रधान और समाज सेवक राजीव दुग्गल ने कहा कि ये घटना किसी आतंकी घटना से कम नहीं है।
न्याय के देवता शनिदेव महाराज की मूर्त्ति खंडित करने से बड़ा अपराध कोई नही है।
राजीव दुग्गल ने कहा कि बीते दिन पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक हुआ और आज सुबह युवक ने मंदिर में पुजारी पर हमला कर शनिदेव महाराज की मुर्त्ति तोड़ डाली।
राजीव दुग्गल ने कहा कि ऐसी घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
राजीव दुग्गल ने कहा कि कुछ शरारती तत्त्व समाज का माहौल खराब करने को कोशिश कर रहे हैं। ऐसी अमानवीय घटनाओं को अंजाम देकर समाज की भावनाओं को आहत कर भड़काना चाहते हैं।
राजीव दुग्गल ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी। राजीव दुग्गल ने समूह समाज से अपील की है कि आज चार बजे सभी थापड़ा बगीची सोढ़ल रोड़ मंदिर में एकत्र हों।
दुग्गल ने कमिश्नरेट पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि साजिश का पर्दाफाश हो सके।
——————————————————————–
ऐसे आसानी से हो जाएगा NDA एग्ज़ाम क्रेक – जानें टिप्स विशाल उपध्याय और अनिरूद्ध कौशल की बातचीत
———————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बटाला में पुलिस स्टेशन के पास लगातार धमाके, आतंकी गुट ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताई ब्लास्ट की वजह
- हिंसक भीड़ ने फूंक दिया BJP के इस बड़े नेता का घर, देखें वीडियो
- रेप केस में मोहाली कोर्ट का सख्त फैसला! पादरी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा