Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (lok sabha elections 2024 arvind kejriwals 10 guarantees) लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल अपनी 10 गारंटियों के बारे में बताया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा और मोदी की गारंटी के सामने केजरीवाल की गारंटी रख दी।

उन्होंने देश को 10 गारंटियां दी है जो इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर पूरा की जाएंगी।

इसमें देश को 24 घंटे फ्री बिजली, बच्चों के लिए अच्छी और फ्री शिक्षा का इंतजाम और सभी के लिए अच्छे इलाज का इंतजाम शामिल है।

केजरीवाल ने कहा, वह पूरी तैयारी करके आए हैं क्योंकि केजरीवाल की गारंटी एक ब्रांड है।

आज हम लोकसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ का ऐलान करने जा रहे हैं।

मेरी गिरफ़्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी कई चरण के चुनाव बाकी हैं।

मैंने इंडिया गठबंधन के साथ इस पर चर्चा नहीं की है लेकिन यह ऐसी गारंटियां हैं जिससे किसी को कोई समस्या नहीं होगी।

मैं यह गारंटी लेता हूं कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो।

केजरीवाल की 10 गारंटी

गारंटी नंबर – 1 – देश को 24 घंटे मुफ्त बिजली

सीएम केजरीवाल ने अपनी पहली गारंटी गिनाते हुए कहा- “हम पूरे देश के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे।

देश की पीक डिमांड 2 लाख मेगावॉट की है और हमारे पास 3 लाख मेगावॉट पैदा करने की क्षमता है, लेकिन मैनेजमेंट खराब होने के कारण पावर कट हो जाता है।

INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर देश के सभी नागरिकों को फ्री बिजली दी जाएगी।

देश के हर गरीब को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस काम के लिए सवा लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा जो हमारी सरकार देगी “

गारंटी नंबर – 2 – सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के साथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा

केजरीवाल की दूसरी गारंटी यह है कि देश के हर बच्चे को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी।

सरकारी स्कूलों का स्तर प्राइवेट स्कूलों जैसा किया जाएगा।

इसके लिए देश के सभी सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं फर्स्ट क्लास की जाएंगी।

इस काम को करने के लिए 5 लाख करोड़ रुपये तक का बजट तय किया गया है।

जिसमें हर साल 50 हजार करोड़ का खर्चा आएगा। जिसका खर्च आधा केंद्र सरकार और आधा राज्य सरकार उठाएगी।

गारंटी नंबर – 3 – देश के सभी नागरिकों को मुफ्त इलाज

तीसरी गारंटी के बारे में बताते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- “पूरे देश भर में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।

दिल्ली में हमने यह काम किया और यह पूरी तरह से सफल रहा। इस क्लिनिक में गरीब और अमीर दोनों का इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा।

इलाज की क्वॉलिटी विश्व स्तर की होगी। देश के हर नागरिक के इलाज की गारंटी ये सरकार उठाएगी।

इसमें जितना भी खर्चा आए, सरकार उठाएगी, इसमें कोई भी पॉलिसी या योजना नहीं लागू होगी बस सबको मुफ्त इलाज दिया जाएगा।”

गारंटी नंबर – 4 – देश की सुरक्षा

इस गारंटी को लेकर केजरीवाल ने देश के लोगों को आश्वस्त किया है कि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी वे बेहतर ढंग से करेंगे।

आज चीन ने हमारे देश पर कब्जा कर लिया है लेकिन भाजपा की सरकार इस पर कोई बात नहीं करती। जिसको देखों वह इस बात को छुपाए जा रहा है।

हमारी सेना में बहुत ताकत है और हम भारत की जितनी जमीन पर चीन का कब्जा है, उसे छुड़वाने का काम करेंगे।

सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी और डिप्लोमैटिक स्तर पर भी काम किया जाएगा।

गारंटी नंबर – 5 – अग्निवीर योजना होगी बंद

केजरीवाल की पांचवी गारंटी अग्निवीर योजना को बंद करने की है।

उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं से चार साल तक सेवाएं ली जाती हैं और उसके बाद उन्हें निकाल दिया जाता है।

ऐसे में हमारी सेना कमजोर हो रही है इसलिए इस योजना को बंद किया जाएगा। अभी तक जो बच्चे शामिल हुए हैं, उन्हें सेना में पक्की नौकरी दी जाएगी।

गारंटी नंबर – 6- किसानों को MSP

सीएम केजरीवाल ने अपनी छठवीं गारंटी के बारे में बताते हुए कहा- जनता अगर उन्हें चुन कर केंद्र में लाती है तो स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार, किसानों को एमएसपी का मूल्य दिया जाएगा। जिससे किसानों को फायदा होगा।

गारंटी नंबर – 7 – दिल्ली को दिलाएंगे पूर्ण राज्य का दर्जा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता को अपनी सातवीं गारंटी के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने पर वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे।

गारंटी नंबर – 8 – हर युवा को रोजगार, बेरोजगारी को करेंगे खत्म

केजरीवाल की आठवीं गारंटी यह है कि वे देश के युवाओं के लिए एक साल में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम करेंगे।

सभी युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। भर्तियां निकलेंगी और निष्पक्ष रूप से परीक्षाएं होंगी।

गारंटी नंबर – 9 – भ्रष्टाचार होगा खत्म

नौवीं गारंटी के तौर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश को भरोसा दिलाया कि, “बीजेपी की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा कर के उसे तोड़ा जाएगा।

ईमानदारों को जेल भेजना और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली मौजूद एजेंसियों पर कार्रवाई होगी। पूरे देश को भ्रष्टाचार से आजादी दिलाई जाएगी।”

गारंटी नंबर – 10 – देश का व्यापार बढ़ाएंगे

अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता को 10 गारंटी के तौर पर कहा है कि, “देश के व्यापारियों की मदद की जाएगी।

इंडिया गठबंधन की सरकार देश कई बड़े व्यापारियों को हर संभव मदद करेगी और देश में उनके कारोबार को बढ़ाने पर जोर देगी।

देश के कई बड़े व्यापारी अपना व्यापार बंद कर के विदेश जा चुके हैं। जिससे देश को नुकसान हो रहा है।

GST को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा और इसका सरलीकरण किया जाएगा। इंडिया गंठबंधन की सरकार का प्लान चीन को व्यापार में पीछे छोड़ना है।”

—————————————-

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने आप MLA से मीटिंग, कही ये बातें

————————————————–

अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान ने मंदिर में टेका माथा, वीडियो

————————————————————–

मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो

———————————————————

ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

—————————————————-

BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1