Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (lok sabha election date schedule 2024) 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है।
चीफ इलेक्शन कमिशन ने पत्रकार वार्ता के दौरान इलेक्शन शेड्यूल का ऐलान किया। देख के 97 करोड़ वोटर अपनी नई सरकार चुनेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 543 लोकसभा हल्कों में चुनाव 7 फेस में होंगे। चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे।
पंजाब हरियाणा में 1 जून को मतदान होगा। साथ ही 4 जून को नतीजे आ जाएंगे।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
पंजाब की 13 सीटों, चंडीगढ़ की एक सीट और हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। काउंटिंग 4 जून को होगी।
तीनों जगह नामांकन की शुरूआत 7 मई से होगी। 14 मई तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
आज चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया
7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले फेज के वोट डाले जाएंगे. वहीं 4 जून का नतीजे आएंगे. पहले चरण के लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा.
4 राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा. जिस फेज में राज्य में लोकसभा चुनाव होगा, उसी के साथ में विधानसभा चुनाव होगा.ॉ
पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातंवा चरण 1 जून को होगा.
चुनाव आयोग की अपील
राजीव कुमार ने अपील की है कि मतदान जरूर करें। छुट्टी पर न जाएं।
97 करोड़ वोटर,
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. उन्होने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.
इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे.
1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.
उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं.
ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी.
85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे.
चुनावों में हिंसा बर्दाश्त नहीं
सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन.
उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी.
राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया.
फ्रीब्रीज पर लगाएंगे रोक, चुनाव आयोग की नेताओं को चेतावनी
राजीव कुमार ने कहा कि हम पैसे का बेजा इस्तेमाल नहीं होने देंगे. फ्रीब्रीज और शराब बांटने की शिकायत जहां पर भी आए, वहां पर उसे रोकेंगे. बैंक 1-1 हजार के ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगे.
फेक न्यूज़, हेट स्पीच पर सख्ती
राजीव कुमार ने कहा कि फेक न्यीज़ हेट स्पीच सोशल मीडिया पर न्यूज़ वॉयरल पर ध्यान रहेगा। फेक न्यूज़ वॉयरल पर आईटी एक्ट के अधीन कार्रवाई होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए प्रशासन आदेश दे सकता है.
हर राज्य में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे. अगर कोई आलोचना की रेखा लांघता है या गलत न्यूज़ फैलाता है तो उस पर कार्रवाई होगी. चुनाव के दौरान लक्ष्मण रेखा क्रॉस न करें.
गलत सूचना रोकने के लिए व्यापक इंतजाम हमने किया है. राजनीतिक पार्टियों को कई एडवाइजरी जारी की हैं.
जितने भी स्टार प्रचारक हैं उनको EC की गाइडलाइन पता हो ये जिम्मेदारी राजनीतिक पार्टियों को दी है. मतदान के दौरान कहीं भी हिंसा हुई तो हम सभी कदम उठाएंगे और इसे रोकेंगे.
अवैध पैसे का नहीं हो पाएगा इस्तेमाल
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि चुनावों में अवैध धन भी चुनावी प्रक्रिया के लिए गंभीर विषय है.
इस पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की है. ESMs पोर्टल और एजेंसियों के बीच कोऑर्डिनेशन से इसे रोकने में मदद मिली है. ये पिछले 11 चुनाव में देखने को मिला है.
कैसा होगा इस बार का चुनाव? CEC ने बताया
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है.
पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा. चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा.
कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा. केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी.
कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे. इन राज्यों में 3400 करोड़ से ज्यादा मूल्य के सामान और नकदी की जब्ती हुई है.
इसमें शराब, नकदी नशा और फ्री बी शामिल हैं. साथ ही कहा कि हम हवाई अड्डा, सड़क मार्ग जल मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे. खासकर हवाई अड्डों पर चार्टर उड़ानों पर सख्त निगाह रहेगी.
मतदान केंद्रों पर होगी हर सुविधा
चुनाव आयोग ने बताया कि हम चुनाव को यादगार बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। जहां 5 मतदाता भी होंगे, हम वहां भी पोलिंग बूथ बनाएंगे।
इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी उपलब्ध होगा। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाए जाएंगे।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मतदान केंद्रों के अंदर बिजली और प्रकाश की भी व्यवस्था रहेगी।
हर जगह पहुंचेगा चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए हमारे कर्मचारी पहाड़ हो या दूर-दराज जंगल हो सब जगह जाएंगे.
हमें चाहे घोड़े, हाथी और हेलिकॉप्टर से जाना पड़े लेकिन हम पहुंचेंगे. हम बहुत मेहनत करते हैं कि हर वोटर वोट डाले. वोटर्स को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब में भगवंत मान सरकार के दो साल पूरे, दो साल में पंजाब हित में किए ये बड़े काम
- Lok Sabha Election 2024 : BJP में शामिल हुई मशहूर प्लेबैक सिंगर Anuradha paudwal
- Canada News : ब्रेम्पटन में भारतीय मूल के परिवार की आग में जलकर मौत
- शराब नीति मामले में CM Arvind Kejriwal को बड़ी राहत
- BJP जॉइन चर्चाओं के बीच राम मंदिर से FB लाइव में बोले सुशील रिंकू – नई ईनिंग शुरू करने जा रहा हूं… देखें वीडियो
- अमिताभ बच्चन अस्पताल में एडमिट, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा
- इंतज़ार खत्म! इस दिन होगा लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, EC ने बताया प्रैस कान्फ्रेंस का समय
- पंजाब में कांग्रेस को जब्रदस्त झटका, MLA ने दिया इस्तीफा, आम आदमी पार्टी की जॉइन
- भारत में इतने रूपए सस्ता हुआ पैट्रोल-डीज़ल
- पंजाब की राजनीति गर्माई! BJP की हुई ये कांग्रेसी सांसद, बीबी जगीर कौर वापस शिअद में
- आम आदमी पार्टी द्वारा 8 केंडीडेट की लिस्ट जारी, सुशील रिंकू ही होंगे जालंधर लोस हल्के से केंडीडेट
- Lok Sabha Election : पंजाब के इन वोटरों को EC ने दी ये बड़ी राहत
- लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र CM भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को दिए ये सख्त आदेश
- आने वाला है नया टोल सिस्टम, FASTag से नहीं ऐसे कटेगा टेक्स
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel