Prabhat Times
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ना (Lookdown in Maharashtra) तय माना जा रहा है. बुधवार को कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और मंत्रियों ने लॉकडाउन को अगले 15 दिनों तक (30 मई) बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही जरूरी सेवाओं के लिए दी गई छूट पहले की तरह जारी रहेगी.
कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में 15 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे. स्वास्थ्य ने कहा कि कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए कैबिनेट मंत्रियों ने एक मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा है कि लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को अगले दो सप्ताह तक बढ़ा दिया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिबंधों को 16 से 30 मई तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है
माना जा रहा है कि ये फैसला सरकार ने एक बार फिर संक्रमण के केसों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद लिया गया है. 10 मई तक संक्रमण के केसों में कमी देखी गई, तो उसके बाद संक्रमण का आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा है.
फिर बढ़ने लगा संक्रमण
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के नए केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है. यहां 10 मई तक नए केसों की संख्या में कमी देखी गई, लेकिन 11 मई को फिर नए केसों की संख्या 40 हजार का आंकड़ा पार कर गई.
वहीं अब फिर से 24 घंटे में आने वाले नए कोरोना केसों की संख्या 40 हजार से अधिक है. राज्य में आज 46 हजार 781 नए केस सामने आए, वहीं 816 कोरोना संक्रमित लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
18+ का वैक्सिनेशन रुका
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने 18 साल से 44 साल तक की आयु वालों के लिए शुरू किए गए वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के अभियान को भी फिलहाल रोक दिया गया है. अब राज्य सरकार द्वारा पहले उन्हें वैक्सीन दी जाएगी, जिन्हें अभी तक दूसरी डोज नहीं दी गई है.
राज्य सरकार के अनुसार अभी 16 लाख कोविशील्ड और चार लाख को-वैक्सीन की डोज अभी देना बाकी हैं, जबकि सरकार के पास 7 लाख कोविशील्ड और तीन लाख को-वैक्सीन की डोज हैं.
58 हजार 805 लोग हुए सही
वहीं महाराष्ट्र में राहत की खबर ये भी है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 58 हजार 805 लोग सही हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 88.01% पहुंच गया है. वहीं राज्य में मौतों की संख्या एक बार फिर डराने लगे ही.
आज हुईं 816 मौतों के बाद मृत्युदर 1.49% पहुंच गई है. वहीं राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 5 लाख 46 हजार 129 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें
- RT-PCR टेस्ट में धांधली! जालंधर की Private Lab पर बड़ा एक्शन
- अपराधियों पर कपूरथला पुलिस का बड़ा एक्शन
- जालंधर में कोरोना संक्रमण फिर तेज, बड़ी संख्या में मरीज़ पॉजिटिव
- पंजाब में बड़ी वारदात, इस बड़े Bank के अधिकारी से Gun Point पर लूटे 45 लाख
- Corona संकट के बीच खुशखबरी
- पंजाब पुलिस में 13 DSP’s का तबादला
- होशियारपुर के स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर लखबीर सिंह को मिला ‘DGP ऑनर’
- स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, कई छात्रों समेत 13 की मौत
- कोरोना से इन राज्यों को राहत, पंजाब समेत कई राज्यों में अभी भी आफत
- जालंधर में दर्दनाक हादसा! सीवरमैन पर चढ़ा बेकाबू घोड़ा, मौत
- जालंधर में बड़ा हादसा!, रईसजादे ने कुचल दिए Bike सवार सगे भाई, एक की मौत
- 24 घण्टे में सबसे ज्यादा मौतें, कैप्टन ने इस दिन बुलाई केबिनेट मीटिंग
- देश के इस बड़े Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दी ये बड़ी सुविधा