Prabhat Times
जालंधर। संभावना के विपरीत पंजाब में फिलहाल ज्यादा राहत नहीं दी जा रही। पंजाब सरकार द्वारा आज अचानक की गई रिव्यू मीटिंग के पश्चात राज्य में पाबंदीयां 10 जून तक एक्सटेंड कर दी गई हैं।
आज दोपहर अचानक हुई रिव्यू मीटिंग में कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य के हालात देखते हुए पाबंदीयां 10 जून तक बढ़ाई गई हैं। राज्य सरकार द्वारा सिर्फ प्राईवेट व्हीकल में सवारियों की संख्या रिस्ट्रिक्शन हटाई गई है। जबकि कमर्शियल व्हीकल रिस्ट्रिक्शन कायम रहेंगी।
पंजाब सरकार द्वारा राज्य में इलैक्टिव सर्जरी तथा अस्पतालों ओ.पी.डी. की अनुमति दी है। साथ ही ऑक्सीज़न के चिकित्सा क्षेत्रों के इलावा अन्य यूज की भी मंजूुरी दी है। रिव्यू मीटिंग में डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि रोजाना आम जनता को 6400 के करीब पका हुआ भोजन कोविड मरीज़ों को पहुंचाया है।
पंजाब सरकार द्वारा आने वाले दिनों में ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों को जिला स्तर पर सख्ती घटाने बढ़ाने के फैसले लेने के अनुमती दी है।
ये भी पढ़ें
- पंजाब में इस जिला में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो Gangster ढेर
- बड़ा फैसला! नैशनल हाईवे के टोल नाकों पर नहीं होगा जाम
- कोरोना काल में कैप्टन सरकार का बड़ा ऐलान
- नई टैंशन! पानी में भी मिला Corona वायरस
- जालंधर की Dilkusha Market में हेल्थ विभाग की बड़ी रेड
- इस बड़े Bank ने दिया ग्राहकों को झटका, अपने खाते से पैसे निकालना हुआ मंहगा
- DGP के इस आदेश से पंजाब पुलिस में हड़कंप, होगी ‘चहेते’ SHO’s की छुट्टी!