Prabhat Times
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूट रही है। बारिश के दौरान आसमान से बिजली (Lightning) गिरने के कारण उत्तर प्रदेश में 38 मौतें हुई हैं तो वहीं राजस्थान में 20 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बिजली गिरने से अब तक 7 लोगों की जान चली गई है। इस बीच पीएम मोदी ने भी राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर संवेदना व्यक्त की है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिवारवालों को 5-5 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।
राजस्थान में रविवार को बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हुई है। जयपुर के आमेर महल के वॉच टावर पर भी बिजली गिरी और यहां मौजूद टूरिस्टों को अपनी चपेट में ले लिया। अकेले जयपुर में ही 12 लोगों की मौत दर्ज की गई है। आमेर महल के वॉच टावर पर जान गंवाने वालों में अधिकांश लोग सेल्फी ले रहे थे। तभी आसमान से गिरी बिजली की वजह से वहां मौजूद लोग आसपास की झाड़ियों में गिर गए।
उत्तर प्रदेश में भी गई 40 लोगों की जान
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली ने कहर ढा दिया। कुल 40 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर व आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर मंडल में हुआ है।
कानपुर देहात में भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में पांच, घाटमपुर में एक, फतेहपुर जिले में सात और हमीरपुर के ऊपरी ग्राम में दो लोगों की मौत हो गई। घाटमपुर में 38 मवेशियों की भी मौत हुई है। प्रयागराज में गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की तहसील कोरांव, बारा, करछना और सोरांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश में भी गई 7 लोगों की जान
रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 2 शिवपुर जिले के थे और 2 ग्वालियर के। इसके अलावा शिवपुरी, अनुपुर, और बेतुल जिलों में भी एक-एक की मौत दर्ज की गई है।
देखें वीडियो
Amer pic.twitter.com/J1Q1BwtdI4
— Sonam (@Sonam48241643) July 11, 2021
ये भी पढ़ें
- कपूरथला पुलिस के MP से पकड़ा Illegal Weapon का डीलर
- BJP नेता अनिल जोशी को किसानों के मुद्दे पर बोलना पड़ा मंहगा, हाईकमान ने लिया ये एक्शन
- दो से ज्यादा बच्चे हुए तो न मिलेगी नौकरी और न ही ये सुविधाएं
- जालंधर में दिन-दिहाड़े वारदात! अपराधियों ने ओलंपियन को भी नहीं बख्शा
- Covid पाबंदीयों में राहत को लेकर DC ने दिए ये आदेश
- एकदम हटकर और धमाकेदार होगा Bigg Boss-15, होंगे चौंकाने वाले Twist
- पंजाब में Night Curfew खत्म, कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे अब इतने लोग
- भाजपा में कलह! शो-कॉज़ नोटिस के जवाब में अनिल जोशी ने किया ये बड़ा खुलासा
- शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल का मिशन पंजाब, किया ये बड़ा ऐलान
- Online Class में Student ने भेज दिए अश्लील मैसेज
- जालंधर पुलिस का हैड कांस्टेबल राज्यस्थान में अफीम सहित काबू
- बड़ी घटना! IELTS सैंटर के मालिक ने होटल के कमरे में खुद को मारी गोली
- हिल स्टेशनों पर मौज कर रहे पर्यटकों को केंद्र ने दी सख्त चेतावनी