Prabhat Times
चंडीगढ़। (buy lentils on msp cm bhagwant mann tells benifits to farmer) पंजाब के किसानों को लेकर सी.एम. भगवंत मान की सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ऐलान किया है कि राज्य में अब मूंग की दाल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी.
पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के किसान अब साल में दो नहीं बल्कि तीन फसलों का लाभ ले सकते हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बयान जारी कर कहा, ”मूंग की फसल 55 दिन के अंदर तैयार हो जाती है.
हमारे पास टाइम है. अगर 15 मई तक मूंग की फसल तैयार हो जाएगी और 10 जुलाई तक वो तैयार हो जाएगी. उसके बाद किसान धान की 126 और बासमती की फसल उगा सकता है.”
भगवंत मान ने आगे कहा, ”हम मूंग की फसल पर एमएसपी का एलान करते हैं. आपकी जितनी भी मूंग की फसल होगी हम उसको एमएसपी पर खरीदेंगे.
अगर आप मूंग उगाना चाहते हैं तो जरूर उगाए. लेकिन उसके बाद धान की 126 और बासमती की फसल को अपने खेत में उगाएंगे.”
किसानों को मिला MSP पर खरीद का भरोसा
पंजाब में पहली बार मूंग की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का भरोसा सरकार की ओर से किसानों को दिया गया है.
गेंहू की फसल निकालने के कुछ दिन बाद किसान अपने खेतों में मूंग की फसल बो सकते हैं.
पंजाब सरकार की इस पहल के चलते किसानों को साल में दो की बजाए तीन फसल का लाभ लेने का मौका मिलेगा.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने किसानों की आय बढ़ाने का वादा किया था.
भगवंत मान की सरकार की इस पहल को उसी वादे के साथ जोड़कर देखा जा सकता है.
ये भी बताना जरूरी है कि राज्य में ऐसा पहली बार है कि धान और गेहूं की फसल की अतिरिक्त किसी और फसल पर एम.एस.पी. दिया जा रहा है।
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- AAP के 50 दिन पूरे होने पर CM Bhagwant Mann ने कही ये बात
- CM Mann ने Budget को लेकर MLA को दिए यह आदेश
- बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 आतंकी Arrest, हथियार और बारूद के कंटेनर बरामद
- RBI ने आम आदमी को दिया बड़ा झटका
- बड़ी खबर! IPS Sukhchain Singh Gill को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
- पंजाब के CM Bhagwant Mann का बड़ा कदम, अब MLA को खुद करना होगा ये काम