Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (leaders of aap punjab- will campaign as cm in delhi assembly elections) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होना है। चुनाव तारीख की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के लिए भी यह चुनाव अहम है, क्योंकि दिल्ली में सत्ता पर काबिज होने के बाद ही पार्टी ने पंजाब में पैर पसारने शुरू किए थे। इसी के साथ भारी बहुमत से जीत दर्ज कर पार्टी ने वर्ष 2022 में अपनी सरकार भी बनाई थी।
यही कारण है कि आप पंजाब का पूरा फोक्स अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार को गति देने में है।
पार्टी के 352 नेता आने वाले दिनों में अब दिल्ली में ही डेरा डालेंगे।
पंजाब के अधिकर कैबिनेट मंत्री पहले ही प्रचार में उतर गए हैं और अब पंजाब में नगर निकायों के मेयर चुनाव के बाद अगले सप्ताह से आप पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा भी प्रचार शुरू कर देंगे।
20 जनवरी के बाद रोड शो और रैलियां
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने भी वीरवार से दिल्ली में दस्तक देनी शुरू कर दी है। मान ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री जल्द ही प्रचार भी तेज कर देंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार 20 जनवरी के बाद सीएम मान दिल्ली विधानसभा के हलकों में लगातार रैलियां करेंगे।
इसके अलावा रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह पार्टी प्रमुख केजरीवाल के साथ प्रचार करेंगे।
सीएम मान के अलावा 15 कैबिनेट मंत्री भी प्रचार में उतर गए हैं, जिन्होंने राज्य में अपने कार्यों से समय निकालकर प्रचार शुरू कर दिया है।
मंत्री लालजीत भुल्लर ने किया प्रचार
पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने दिल्ली के मालवीय नगर में प्रचार किया, वहीं उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने भी प्रचार शुरू कर दिया है।
इसी तरह वित्त मंत्री हरपाल चीमा और स्पीकर कुलतार सिंह संधवां भी जल्द ही अपने चुनावी कार्यक्रम शुरू कर देंगे।
विधायकों के साथ कार्यकर्ताओं को भी सौंपी कमान
पंजाब में पार्टी के कुल 94 विधायक है और दिल्ली के प्रत्येक हलके में पंजाब के एक विधायक व संगठन में से एक नेता की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा कार्यकर्ताओं को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। इन विधायकों की तरफ से घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार किया जाएगा, ताकि दिल्ली व पंजाब में लागू की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके।
मुफ्त बिजली व इलाज से लोगों को साधने का प्रयास
आप सरकार की तरफ से दिल्ली के बाद राज्य में भी फ्री बिजली योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है।
इसी तरह गरीब लोगों के इलाज के लिए आम आदमी क्लीनिक भी शुरू किए गए थे, जिनसे मतदाताओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है।
—————————————————————-
मंदिर में उत्सव, हाथी भड़का, देखें वीडियो
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट