Prabhat Times
– पुलिस और सिविल प्रशासन की पंचायतों और गांव वासियों से नशा खत्म करने के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील
– नशे की रोकथाम के लिए पंचायतों की भूमिका बहुत अहमः डा. राज कुमार चब्बेवाल
– मिशन होशियार की कामयाबी के लिए पंचायतों दे महत्वपूर्ण योगदानः ब्रम शंकर जिंपा
– महिलाओं की शमूलियत से नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता हैः डिप्टी कमिश्नर
– नशा बेचने वालों के खिलाफ होगी पूरी सख्ती, मिशन होशियार के अंतर्गत होगी मासिक समीक्षाः एस.एस.पी
Hoshiarpur होशियारपुर। (Launch of ‘Mission Hoshiar’ for the elimination of drug addiction) जिला पुलिस और प्रशासन ने आज संयुक्त रूप से ‘मिशन होशियार’ की शुरुआत की।
इस अभियान के तहत गांवों की पंचायतों और निवासियों से नशा खत्म करने के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की गई है ताकि इस सामाजिक बुराई को मुकम्मल तौर पर खत्म किया जा सके।
स्थानीय सिटी सेंटर में होशियारपुर ब्लॉक-1 और 2 की 300 पंचायतों और प्रतिनिधियों की भारी मौजूदगी में प्रशासन ने अपील की कि अगर किसी क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो उसकी सूचना जिला पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 95016-60318 या कंट्रोल रूम नंबर 01882-247506, 75290-30100 या सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर तुरंत दी जाए ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल और एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने आश्वासन दिया कि नशा तस्करों या विक्रेताओं के खिलाफ दी गई हर जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देशों पर यह प्रयास किया गया है ताकि जनता के साथ सीधा संपर्क कर नशा खत्म करने के लिए अभियान को और तेज किया जा सके।
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन, पंचायतों और निवासियों के संयुक्त प्रयासों से ही इस समस्या का समाधान संभव है, जिसके लिए सभी को मिलकर प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
लोकसभा सदस्य डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने पंचायतों का नशे की बुराई के खिलाफ एकजुट होने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पंचायतों को नशे के पूरी तरह से सफाए के लिए जोरदार प्रयास करने चाहिए, जिससे युवाओं को गलत राह पर जाने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि इस बुराई के पूर्ण खात्मे के लिए पंचायतें महत्वपूर्ण योगदान कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशा खत्म करने के लिए जल्द ही एक नीति तैयार कर रही है जो इन प्रयासों को और सुचारू रूप से लागू करने में सहायक होगी।
विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने ‘मिशन होशियार ‘ के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पंचायतें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि नशा तस्करों और विक्रेताओं की किसी भी तरह से मदद नहीं की जानी चाहिए ताकि युवाओं की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वालों को सही सबक मिल सके।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सिविल और पुलिस प्रशासन जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और नशा खत्म करने के लिए हर कदम उठाने के लिए वचनबद्ध है।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने महिलाओं से ‘मिशन होशियार ‘ में सक्रिय भागीदारी की मांग करते हुए कहा कि गांवों में पहरे लगाकर नशा तस्करों और विक्रेताओं के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में आ चुके व्यक्तियों, खासकर युवाओं के परिवारों से अधिक से अधिक संपर्क कर उन्हें नशे से मुक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वे फिर से स्वस्थ जीवन जी सकें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि सूचना मिलने पर हर संभव मदद के लिए पूरी तरह तैयार है।
एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने कहा कि पुलिस प्रशासन पंचायतों को हर आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए नशे के खिलाफ कार्रवाई करेगा और गांवों में खेलों को और प्रोत्साहित करने के लिए भी पूरा समर्थन देगा।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जंग जनता के सहयोग के बिना जीतना असंभव है, इसलिए लोगों को इस संबंध में हर प्रकार की जानकारी जिला पुलिस द्वारा जारी नंबरों के माध्यम से दी जानी चाहिए।
उन्होंने नशे की रोकथाम, नशा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई और नशे के प्रभाव में आ चुके युवाओं को खेलों से जोड़कर उनका पुनर्वास करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इस मौके पर गांव भागोवाल के सरपंच अमरजीत सिंह, गांव डाडा के सरपंच सुरिंदर कुमार, गांव गीगनवाल के सरपंच रणबीर सिंह, गांव सांधरा के सरपंच जसविंदर सिंह, गांव नंगल शहीदां की सरपंच सरबजीत कौर, गांव बसी मुस्तफा से प्रीतपाल सिंह आदि ने भी नशे की रोकथाम पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पंचायतों और प्रतिनिधियों ने नशे का खात्मा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान रंगमंच के कलाकार अशोक पुरी और उनके साथियों द्वारा नशा विरोधी जागरूकता पर आधारित ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ की प्रस्तुति दी गई। एस.पी. सरबजीत सिंह बाहिया, एस.डी.एम. संजीव शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट