Prabhat Times
नई दिल्ली। (lakha sidhana challenge police) कृषि कानून (Agriculture Law) के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा (Delhi Violence) के आरोप में दिल्ली पुलिस पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना (Lakkha Singh sidhana) की तलाश कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे लक्खा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो के जरिए लक्खा सिंह ने जहां किसानों का समर्थन किया है वहीं पुलिस को खुलेआम चेतावनी देते हुए 23 फरवरी को एक और प्रदर्शन का ऐलान किया है. यह प्रदर्शन बठिंडा में करने की बात कही गई है. वीडियो के जरिए लक्खा के पंजाब के युवाओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.
बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा के आरोप में दिल्ली पुलिस पिछले 25 दिनों से लक्खा सिंह सिधाना की तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से लक्खा सिंह के ऊपर 1 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि वीडियो को रात के अंधेर में बनाया गया है. लक्खा सिंह किसी टेंट में बैठा हुआ है कई लोग जमीन पर सो रहे हैं.
लक्खा सिंह वीडियो के जरिए युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है और 23 फरवरी को बड़ी संख्या में लाखों की संख्या में लोग के पहुंचने की अपील कर रहा है. लक्खा सिंह का कहना है कि बठिंडा जिले मेहराज पिंड में एक विरोध प्रदर्शन रखा गया है. आओ मेरे भाइयों बड़ी संख्या में कोशिश करें ताकि पता लगे कि हम किसान आंदोलन के साथ हैं.’
कौन है लक्खा सिंह सिधाना
बता दें कि पंजाब में बठिंडा के रहने वाले लाक्खा सिंह सिधाना 26 नवंबर, 2020 से ही सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल है. सिधाना पर पंजाब में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है. सिधाना ने इसस पहले भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी किए हैं और उसने दावा किया है कि उसने अपराध की दुनिया छोड़ दी है. लक्खा सिंह क कहना है कि वह अब सामाजिक कार्यों में संलिप्त है. लक्खा सिंह ने साल 2012 में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के चुनाव निशान पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था.
ये भी पढ़ें
- पंजाब में इस दिन से पूरे समय के लिए खुलेंगे School
- अब RC, DL पॉकेट में रखने की टैंशन खत्म, पंजाब सरकार ने दी ये बड़ी राहत
- जालंधर में MLA के बेटे समेत इतने मरीज़ों की Corona रिपोर्ट Positive
- आ रहा है Maruti Swift का नया माडल, कार में किए गए ये आकर्षक बदलाव
- सांपला परिवार से शोक व्यक्त करने पहुंचे तरूण चुघ, अमित तनेजा व मोनू पुरी
- श्रीनगर में पुलिस पर आतंकी हमला, देखें हमले की CCTV फुटेज
- फरीदकोट के युवा कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या में बड़ा खुलासा, Gangster ने FB पर पोस्ट डाल बताई वजह
- Reliance Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, दी ये बड़ी ऑफर
- रेल रोको आंदोलन:सभी रेल ट्रैक जाम, जालंधर में पटरी पर लेटे ये बड़े नेता
- इंटैलीजैंस का बड़ा खुलासा!पंजाब का किसान नेता आतंकियों के निशाने पर
- Internet यूजर्स को लगेगा तगड़ा झटका!