Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (ladowal toll plaza will be free employees protest) पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा में शामिल लाडोवाल टोल प्लाजा एक बार फिर फ्री होने जा रहा है।

इस बार टोल प्लाजा को फ्री किसान जत्थेबंदियां नहीं बल्कि टोल प्लाजा कंपनी के मुलाजिम ही करने जा रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि जो मुलाजिम किसान जत्थेबंदियों को दूसरी जगह जाकर प्रदर्शन करने की बात करते थे वह खुद ही टोल प्लाजा बंद करने की तैयारी कर चुके हैं।

टोल प्लाजा वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्करों की कई मांगे काफी लंबे समय से लंबित पड़ी हैं।

कंपनी को कई बार बोला गया है, लेकिन कंपनी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है।

इस कारण अब उनके पास एक ही हल बचा है वह भी काम छोड़ कर प्रदर्शन करेंगे।

उम्मीद है कि 27 सितंबर से टोल फ्री कर दिया जाएगा और वहां से गुजरने वाले वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।

मुलाजिमों के धरने पर जाने के एलान के बाद कंपनी के पदाधिकारियों ने भी उनके साथ मीटिंग की बात कही है।

टोल प्लाजा वर्कर यूनियन पंजाब के नेता बचितर सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किय जा रहा है।

कंपनी के अधिकारियों को याद करवाया जाता है तो वह कुछ समय मीटिंग कर फिर से भूल जाते है।

उन्होंने कहा कि न तो कर्मचारियों को छुट्टी दी जा रही है और न ही उनके पीएफ में कटौती की जा रही है।

कंपनी ने टोल कर्मचारियों को कोई ईएसआई और वेलफेयर स्कीमों की सुविधा भी नहीं दी है। यह सीधे तौर पर मुलाजिमों के साथ धक्केशाही है।

बचितर सिंह ने बताया कि वर्करों की एक मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें वर्करों की मांगों को देखते हुए उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

कंपनी के साथ कई महीनों से उनकी मांगों को लेकर बैठक की जा रही थी, लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई हैं।

कंपनी द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

टोल प्लाजा वर्कर्स यूनियन पंजाब ने एलान किया है कि 27 सितंबर से लाडोवाल टोल प्लाजा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा

किसी भी वाहन चालक से कोई टोल नहीं वसूला जाएगा।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1