Prabhat Times 

Chandigarh चंडीगढ़। (CM Announces Financial Assistance of Rs 2 Lakh to Families of the Deceased and Free Treatment for the Injured) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज होशियारपुर ज़िले के मंडियाला गाँव में हुए भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें एल.पी.जी. टैंकर में विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। उन्होंने अकाल पुरख से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में शाश्वत स्थान प्रदान करें और परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे ज़िला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि ज़िला प्रशासन को सभी घायलों के मुफ्त इलाज को सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel