Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (know step by step process to for cardless atm transactions of sbi icici hdfc-bank) बदलते के साथ ही आजकल बैंकिंग के तरीके में बहुत बदलाव आ गया है.

लोग कैश विड्रॉल के लिए बैंकों में लंबी लाइन में लगने के बजाय एटीएम से कैश विड्रॉल करना ज्यादा पसंद करते हैं.

पहले इसके लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आजकल बहुत से बैंक हैं जो ग्राहकों को कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा देते हैं.

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक या आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं और एटीएम से बिना कार्ड के पैसे विड्रॉल करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं.

SBI ग्राहक इस तरह करें कार्डलेस विड्रॉल

  • स्टेट बैंक के ग्राहक अगर बिना कार्ड के एटीएम से कैश विड्रॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें YONO App की मदद लेनी होगी.

  • सबसे पहले योनो ऐप में लॉगिन करें और इसमें YONO Cash ऑप्शन को चुनें.

  • यहां आपको जितने पैसे एटीएम से विड्रॉल करनी है उतनी राशि को फिल कर दें.

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Reference नंबर आ जाएगा.

  • इसके बाद आपको एसबीआई एटीएम में जाना होगा.

  • यहां योनो कैश ऑप्शन को चुनना होगा और एटीएम में Reference नंबर दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद योनो ऐप में कैश विड्रॉल पिन को दर्ज करें.

  • इसके बाद आप एटीएम से कैश विड्रॉल कर पाएंगे.

ICICI Bank के कस्टमर इस तरह करें बिना एटीएम कार्ड के कैश विड्रॉल

  • ICICI बैंक भी अपने ग्राहकों को कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा देता है.

  • इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले iMobile app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा.

  • यहां कार्डलेस कैश विड्रॉल ऑप्शन को चुनें.

  • आगे आपको जितने पैसे निकालने हैं उसकी राशि यहां दर्ज करें.

  • आगे 4 नंबर का एक पिन दर्ज करें.

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक 6 डिजिट पिन आएगा.

  • अब अपने नजदीकी ICICI बैंक के एटीएम के पास जाएं और अपना 4 नंबर का पिन दर्ज करें.

  • आगे आप कैश आसानी से बिना कार्ड के विड्रॉल कर पाएंगे.

HDFC बैंक बिना एटीएम कार्ड के भी कर सकते हैं कैश विड्रॉल

  • बिना कार्ड के एटीएम से पैसे विड्रॉल करने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग में लॉगिन करना पड़ेगा.

  • आगे यहां Funds Transfer विकल्प को चुनना होगा.

  • फिर कार्डलेस कैश विड्रॉल के विकल्प को चुनना होगा.

  • फिर आपको डेबिट अकाउंट और बेनिफिशियरी डिटेल्स दर्ज करना पड़ेगा.

  • इसके बाद आपको जितना कैश विड्ऱॉल करना है उतनी राशि यहां दर्ज कर दें.

  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

  • फिर अगले 24 घंटे के भीतर किसी भी HDFC एटीएम में जाएं और वहां कार्डलैस कैश विड्रॉल विकल्प को चुन लें.

  • अपना ओटीपी दर्ज करें.

  • इसके बाद बिना कार्ड के आसानी से कैश विड्रॉल कर लें.

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1