Prabhat Times
नई दिल्ली। (kissan andolan) बुजुर्ग किसानों और सरकार के बीच एक बार फिर बात नहीं बनी है। किसान कृषि बिल वापस लेने की मांग पर अड़िग हैं तो केंद्र बिल वापस न लेने पर। केंद्र ने कहा कि वे बिल वापस नहीं ले सकते तो पहले किसानों ने लंच नहीं किया और फिर चुपचाप डायरी पर नोट लिख दिया कि ‘जां मरांगे या जितांगे’ इसके कुछ ही देर बाद बैठक खत्म हो गई।
आज की बैठक फिर बेनतीजा खत्म हुई है। इस ज्वलंत विवाद का कोई हल नही निकला है। केंद्र और किसानों के बीच अगली बैठक 15 जनवरी को रखी गई है। पता चला है कि सरकार ने किसानों को ये भी सुझाव दिया है कि वे अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखें।
किसानों और केंद्र के बीच बैठक करीब तीन घंटे चली। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल किसान नेताओं के साथ वार्ता शुरू की।
‘कृषि कानून वापस नहीं लेगी सरकार’
बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कानून पूरे देश के लिए है न कि किसी राज्य के लिए. देश के किसान इन कानूनों को खूब समर्थन दे रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान नेताओं को देश हित में आंदोलन को वापस लेना चाहिए.
किसानों ने लिखा नोट
वहीं, किसानो़ं ने कहा कि वो कानून को वापस कराना चाहते हैं. इसके अलावा कुछ मंजूर नहीं. बैठक में सरकार ने ये भी साफ कर दिया कि वो कानून वापस नहीं लेगी. किसान बलवंत सिंह ने टेबल पर रखी डायरी पर भी लिख दिया है कि ‘जां मरांगा, जां जितांगे’।
लंच का बॉयकाट
नए कृषि कानूनों पर आठवें दौर की बाचतीत के बाद सूत्रों के मुताबिक सरकार के रुख से नाराज किसानों ने लंगर खाने से मना कर दिया है. बैठक शुरू होते ही एक तरफ सरकार ने कहा कि कानून वापस नहीं ले सकते, कई राज्यों के किसान इसके समर्थन में हैं.
वहीं किसान नेता कानून वापस लेने की मांग पर अड़े रहे. तल्खी बढ़ने पर सरकार ने लंच ब्रेक का आग्रह किया तो किसान नेताओं ने कहा कि ना रोटी खाएंगे ना चाय पिएंगे. आधे घन्टे से मंत्री बैठक वाले हॉल से बाहर हैं. किसान नेता हॉल में बैठे हैं.
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि किसान अपनी MSP के लिए आवाज उठाएगा तो उसे छज्जे गिराने की धमकी दी जाएगी.
यूपी में सरकारी गड़बड़ी की वजह से 7.5 लाख से अधिक किसानों को ‘सम्मान निधि’ नहीं मिली लेकिन सरकार ने किसान आंदोलन रोकने के लिए नोडल अधिकारी बनाएं हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बीजेपी किसानों का ऐसे सम्मान करती है.
ये भी पढ़ें
- BSNL ने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा ऑफर, मिलेगा ये फायदा
- पंजाब की 87 वर्षीय महिला ने इस विवादित अभिनेत्री पर ठोका मुकद्दमा
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में Bird Flu की पुष्टि
- विजीलैंस ब्यूरो पंजाब में बड़ा फेरबदल, 13 अधिकारियों का तबादला
- पंजाब के इस चर्चित गोलीकांड में 2 पुलिस अधिकारियों पर सरकार का बड़ा एक्शन
- Creta, Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये अपकमिंग SUV
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में Blast!
- ट्रंप समर्थकों का अमेरिकी कैपिटल पर हमला, 4 की मौत, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- बच्चों का स्कूल जाना अनिवार्य है या नहीं?, पढ़े सरकार के दिशा-निर्देश
- पंजाब में बड़ी घटना! युवती ने माता-पिता के साथ की आत्महत्या
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान