Prabhat Times
मुंबई। (Kirron Kher) बॉलीवुड गलियारों से एक बार फिर से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर (Kirron Kher) एक प्रकार के ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से पीड़ित हैं. इन दिनों वह मुंबई में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद भी हैं. 31 मार्च को सांसद किरण खेर की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस के सवालों का प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने जवाब दिया और इसी दौरान उन्होंने किरण खेर को कैंसर होने की बात कही है, जिसको सुनकर सभी चौंक गए.
किरण खेर (Kirron Kher) को मल्टीपल मायलोमा है जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है. एक्ट्रेस का मुंबई में इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है
दरअसल, बुधवार (31 मार्च) को विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था, फिलहाल वो इलाज के बाद ठीक हो रही हैं. यही कारण है कि वह अगले कुछ दिनों के लिए शहर (चंडीगढ़) में नहीं आ पाएंगी. हालांकि सूद ने यह भी कहा कि अब उनकी स्थिति बेहतर है.
खबर के मुताबिक, सूद ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक बांह टूट गई थी, जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में मेडिकल टेस्ट कराया था. इस टेस्ट के बाद, उन्हें मल्टीपल मायलोमा का पता चला था. इस वजह से इलाज के लिए उन्हे 4 दिसंबर को मुंबई जाना पड़ा था.
आपको बता दें कि किरण ने साल 1990 में हिंदी सिनेमा में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम से कदम रखा, इस फिल्म के लिए उनको कई अवॉर्ड से नवाजा गया था. इतना ही नहीं ऋतुपर्णा घोष की बंगाली फिल्म बैरीवाली के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें
- Auto Debit नियम में बड़ा बदलाव, उपभोक्ताओं आ सकती है ये दिक्कत
- जालंधर में बड़ी घटना!इस इलाके में गंदे नाले में बहता मिला शव, हड़कंप
- राजनीति में तूफान!’Corrupt System’ से आहत पंजाब के इस उद्योगपति ने किया बड़ा ऐलान
- इस तारीख को पंजाब में शिखर पर होगा Corona, सरकार ने दिए संकेत
- Private School प्रबंधकों को DC ने दिए ये सख्त आदेश
- पंजाब में इस दिन तक जारी रहेंगी Night Curfew सहित ये पाबंदीयां
- बड़ी खबर!पार्क में ग्रिल से लटकता मिला BJP के वरिष्ठ नेता का शव
- बड़ा हादसा! मशहूर पंजाबी सिंगर की सड़क हादसे में मौत
- आखिर पंजाब में ही हाशिए पर क्यों जा रही है BJP! चर्चा शुरू
- Driving License चाहिए तो पास करना होगा ये कठिन टेस्ट
- आम आदमी के लिए एक और चुनौती, 1 April से मंहगा हो जाएगा ये सब!