Prabhat Times
नई दिल्ली। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से आ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से फैले संक्रमण से हालात भयावह हो गए हैं. प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. दर्जनों की तादाद में लोगों की इस महामारी से मौत भी हो रही है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया गया. इस बीच दिल्ली में कोरोना बेड्स के साथ आईसीयू बेड की हो रही कमी ने अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) के साथ आम जनता की टेंशन बढ़ा दी है.
दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे शहर में 19604 कोविड बेड्स में से 3186 ही खाली बचे हैं. जबकि 16418 पर मरीजों का इलाज हो रहा है. यही नहीं, दिल्ली में आईसीयू बेड्स की बढ़ती समस्या ने हालत खराब कर दी है. दिल्ली में 4437 आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 4395 पर मरीज हैं. साफ है कि दिल्ली में अब बस 42 बेड बचे हैं.
6 दिन का लॉकडाउन
बहरहाल, सोमवार को दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की चौथी वेव चल रही है. हालांकि इससे पहले तीसरी वेव में 8000 केस आये थे, लेकिन हमारा सिस्टम बंद नहीं हुआ था.
अब 25000 हजार केस आने से हेल्थ सिस्टम गड़बड़ा रहा है लेकिन टूटा नहीं है. हालांकि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ज्यादा तनाव में हैं. किसी भी व्यवस्था की अपनी सीमाएं हैं. हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं. इस लॉकडाउन में हम बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे.
ये भी पढ़ें
- RTI में खुलासा! इस वजह से पंजाब समेत इन राज्यों में हुई Corona Vaccine की शार्टेज
- कोरोना का कहर! Tension में प्रशासन
- पंजाब में कोरोना का कोहराम!, 24 घण्टे में पहली बार 84 मरीज़ों की मृत्यु
- अब 18+ भी इस दिन से लगवा सकेंगे कोरोना का टीका
- रामनवमी पर ट्राई-सिटी में रहेगा कम्पलीट Lockdown
- पंजाब में Night Curfew का समय बदला, लगाई और पाबंदीयां
- Delhi Lockdown! राशन, सब्जी की नहीं, इन दुकानों पर लगी लंबी कतारें
- बड़ी घटना! जालंधर के इस बड़े School में मिला कर्मचारी का शव
- Delhi Lockdown! राशन, सब्जी की नहीं, इन दुकानों पर लगी लंबी कतारें
- संपूर्ण लॉकडाउन! सिर्फ इन लोगों को होगी काम करने की इजाजत