Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(Karwa Chauth 2023 shubh muhurt: करवा चौथ अखंड सौभाग्य की प्राप्ति का सबसे प्रमुख और त्योहार है.

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ व्रत रखा जाता है.

इस दिन सुहागिनें 16 श्रृंगार करती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं.

इसके अलावा, इस दिन बहु द्वारा अपनी सास को सरगी देने की भी परंपरा है.

इस साल करवा चौथ का व्रत बुधवार, 1 नवंबर यानी कल रखा जाएगा.

आइए पंडित प्रिंस शर्मा से जानते हैं कि  करवा चौथ पर पूजा के लिए कितनी देर का मुहूर्त रहने वाला है.

पंडित प्रिंस शर्मा

क्या होती है सरगी

पंडित प्रिंस शर्मा के मुताबिक सरगी के जरिए सास अपनी बहू को सुहाग का आशीर्वाद देती है.

सरगी की थाल में 16 श्रृंगार की सभी समाग्री, मेवा, फल, मिष्ठान आदि होते हैं.

सरगी में रखे गए व्यंजनों को ग्रहण करके ही इस व्रत का आरंभ किया जाता है.

सास के अतिरिक्त जेठानी या बहन के जरिए भी ये रस्म निभा सकती हैं.

सरगी के सेवन का मुहूर्त

पंडित प्रिंस शर्मा ने बताया कि करवा चौथ व्रत वाले दिन सरगी सूर्योदय से पूर्व 4-5 बजे के करीब कर लेना चाहिए.

सरगी में भूलकर भी तेल मसाले वाली चीजों को ग्रहण न करें.

इससे व्रत का फल नहीं मिलता है. ब्रह्म मुहूर्त में सरगी का सेवन अच्छा माना जाता है.

करवा चौथ शुभ मुहूर्त

पंडित प्रिंस शर्मा ने बताया कि करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार को रखा जाएगा.

करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.36 बजे से लेकर शाम 6.54 बजे तक रहेगा.

यानी करवा चौथ पूजन के लिए आपको सिर्फ 1 घंटा 18 मिनट का ही समय मिलने वाला है.

इस दिन चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 15 मिनट बताया जा रहा है.

करवा चौथ व्रत विधि

पंडित प्रिंस शर्मा के मुताबिक करवा चौथ के दिन स्नान आदि के बाद करवा चौथ व्रत और चौथ माता की पूजा का संकल्प लेते हैं.

फिर अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है.

पूजा के लिए 16 श्रृंगार करते हैं. फिर पूजा के मुहूर्त में चौथ माता या मां गौरी और गणेश जी की विधि विधान से पूजा करते हैं.

पूजा के समय उनको गंगाजल, नैवेद्य, धूप-दीप, अक्षत्, रोली, फूल, पंचामृत आदि अर्पित करते हैं.

दोनों को श्रद्धापूर्वक फल और हलवा-पूरी का भोग लगाते हैं.

इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर अर्घ्य देते हैं और उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत का पारण करते हैं.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1