जालंधर (ब्यूरो): महानगर में बीती शाम फैली अपहरण की सूचना झूठी निकली। दरअसल में युवक नेकदीप सिंह का अपहरण नहीं बल्कि उसे कपूरथला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नेकदीप सिंह के पास से कपूरथला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी की है।बता दें कि बीती शाम अफवाह फैल गई कि गार्डियन अस्पताल के निकट से युवक का अपहरण हो गया है। पुलिस ने जांच की तो तथ्य सामने आए। पता चला है कि नेकदीप सिंह को जिला कपूरथला की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि नेकदीप का सम्पर्क पिछले काफी समय से नशा तस्करों के साथ रहा है। उसके तार विदेश से जुड़ते नज़र आ रहे हैं। पुलिस का प्रारम्भिक जांच में उसके बैंक अकाउंट में भी लाखों रूपए की एंट्री सामने आई है।
पता चला है कि नेकदीप के खिलाफ कुछ समय पहले आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। वे जेल भी गया। सूत्रों का कहना है कि नेकदीप का सम्पर्क जेल में ही तस्करों से हुआ था। पुलिस नेकदीप के ड्रग रैकेट के सम्पर्क सूत्रो के बारे में गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है।