Prabhat Times

नई दिल्ली। (kabaddi promoter president kamaljit kang nitu firing canada) कनाडा में कबड्‌डी फेडरेशन के प्रधान कमलजीत कंग उर्फ नीटू पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी।

गोलियां लगने से घायल नीटू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए।

कबड्‌डी प्रमोटर कमलजीत कंग उर्फ नीटू पर कुल कितने लोगों ने हमला किया, फिलहाल इस बारे पता नहीं लगा सका है।

कनाडा पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद फुटेज से फरार हमलावरों का सुराग तलाशने के प्रयास में जुटी है। साथ ही नीटू की पुरानी रंजिश से जुड़े पॉइंट्स पर पुलिस जांच कर रही है।

मूल रूप से पंजाब निवासी कमलजीत कंग उर्फ नीटू पर हमले का पता लगने पर उनके पारिवारिक सदस्य अस्पताल पहुंचे हैं।

साथ ही कनाडा में रहने वाले कई कबड्‌डी खिलाड़ी भी अस्पताल में नीटू का हाल जानने पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते समय में विभिन्न देशों से भारतीयों पर हमले किए जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

हाल ही में अमेरिका के वाशिंगटन की वैंकूवर सिटी में पंजाब के गांव जलाल भुलाना के रहने वाले 30 वर्षीय नवजोत की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।

बताया गया कि नवजोत की हत्या लुटेरों ने की। पैसों की मांग पूरी करने के बावजूद उन्होंने नवजोत को मौत के घाट उतार दिया। वह एक साल पहले ही अमेरिका गया था।

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1