Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (DC Himanshu Aggarwal asked road safety to make mass movement) सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

यहां जिला प्रशासकीय परिसर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ज) मेजर डा. अमित महाजन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों और समिति के सदस्यों के साथ बैठक में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को शिक्षा, नगर निगम सहित अन्य विभागों के सहयोग से अधिक से अधिक जागरूकता गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिलावासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, ट्रक यूनियनों के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कैम्प/ सैमिनार आदि आयोजित किए जाएं।

डा.अग्रवाल ने एसडीएम से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियां संचालित करने को भी कहा।

उन्होंने आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम/नगर परिषदों को सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने पीएसपीसीएल अधिकारियों से कहा कि यदि सड़कों पर कहीं नीचे लटकी या नंगी तार हैं तो उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए ताकि हादसों से बचा जा सके।

इसके अलावा उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम को सड़कों पर पैचवर्क करने के भी निर्देश दिए।

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूली वाहन सुरक्षा मानकों पर खरे उतरें।

उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक छात्रों को ले जाने वाले ऑटो एवं अन्य वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया।

उन्होंने छात्रों के अभिभावकों से भी इस अभियान में सहयोग करने को कहा ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

डिप्टी कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने में पूर्ण सहयोग दें।

बैठक के दौरान उन्होंने ओवरलोडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, कम उम्र में गाड़ी चलाने समेत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की।

इसके अलावा उन्होंने चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को भी कहा।

बैठक में एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह, लाल विश्वास व अमनपाल सिंह, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1