Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Students of St. Soldier Elite School, Jalandhar Vihar won 3 Gold medals) जालंधर सेंट सोल्जर एलीट, जालंधर विहार स्कूल के कक्षा 5 के छात्र कृशिव ने ला ब्लॉसम्स स्कूल, जालंधर में आयोजित पीएसईबी जिला स्तरीय स्कूल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में सफलता हासिल की। ​​

उन्होंने इनलाइन बॉयज़ अंडर-11 वर्ग में 500, 1000 और 2000 मीटर दौड़ में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

इस उपलब्धि पर ग्रुप स्केटिंग कोच सर्वेश ओबेरॉय ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की व्यापक रूप से प्रशंसा की और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चावला ने कृशिव और उनके परिवार को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है और रोलर स्केटिंग में उनके समर्पण और प्रतिभा की सराहना की है, इस दौरान कृशिव और उनके माता पिता ने भी ग्रुप द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग के लिए ग्रुप का धन्यवाद किया है।

समूह की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कृशिव की सराहना की और उन्हें ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel