Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Jullundur Gymkhana Club Election 2024) जिमखाना क्लब जालंधर के चुनाव घोषित हो गए हैं। चुनाव तिथि घोषित होते ही क्लब का माहौल गर्मा गया है।
एक तरफ जहां प्रोग्रेसिव ग्रुप फिर से चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है वहीं किंग मेकर नितिन कोहली के चुनाव में हस्तक्षेप करने से इंकार किए जाने के कारण अचीवर्स ग्रुप के गठन को लेकर भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
एजीएम खत्म होने के तुरंत बाद लॉन एरिया में क्लब के पूर्व पदाधिकारियों में भी नोकझोंक देखने को मिली।
बता दें कि आज शाम क्लब परिसर में एजीएम हुई। डी.सी. विशेष सारंगल की अध्यक्षता में हुई एजीएम में ऑनरेरी सचिव संदीप बहल कुक्की, अमित कुकरेजा, गुरप्रीत सिंह कोछड़, सौरभ खुल्लर, राजीव बंसल, मोहिन्द्र सिंह, अतुल तलवाड़, निखिल गुप्ता, शालीन जोशी, नितिन बहल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
लगभग एक घण्टे तक चली एजीएम में डीसी विशेष सारंगल ने घोषणा की कि क्लब चुनाव 10 मार्च को होंगे। कब नोमीनेशन होगी, वोटर लिस्ट व चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जरूरी तथ्य के बारे में एक दो दिन में घोषणा होगी।
एजीएम खत्म होते ही पूर्व पदाधिकारियों में नोकझोंक
एजीएम खत्म होने के पश्चात लॉन एरिया में क्लब के पूर्व पदाधिकारियों में नोकझोंक हुई। बताया जा रहा है कि पूर्व पदाधिकारियों में तल्खी ग्रुप के गठन को लेकर हुई।
सूत्रों ने बताया कि एक पूर्व पदाधिकारी ने दूसरे को कहा कि वे अपनी स्थित स्पष्ट करें, जबकि दूसरे ने कहा कि वे एक दो दिन में अपने डिसीज़न लेंगे।
दूसरे पूर्व पदाधिकारी ने कहा कि ये बात पिछले एक महीने से चल रही है, अब तो चुनाव तिथि घोषित हो चुकी है, उसे आज ही फैसला बताना चाहिए। इसी बात को लेकर पूर्व पदाधिकारियों मे नोकझौंक चलती रही।
पूर्व पदाधिकारी द्वारा कहा गया है कि चुनाव ग्रुप बना कर एकजुटता से कंटेस्ट किया जाए जबकि एक पदाधिकारी द्वारा तीखे शब्दों में कहा गया है कि वे अपना फैसला खुद लेंगे। इसी बात को लेकर नोकझोंक चल रही है।
चर्चा है कि ग्रुप गठन को लेकर क्लब में अलग से मीटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। चर्चा है कि अगर ग्रुप गठित होता है तो उसके पश्चात ही उम्मीदवार फाइनल होंगे।
ग्रुप गठित करना ही बड़ी चुनौती
सूत्र कहते हैं कि ओपोज़िशन के लिए सबसे बड़ी चुनौती ग्रुप गठित करना है। क्योंकि संदीप बहल कुक्की द्वारा अपने कार्यकाल में क्लब में सदस्यों के हित में किए गए विकास कार्यों के कारण वे बेहद मजबूत पोज़िशन में है, ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ने का इच्छुक हर पदाधिकारी कोशिश में हैं कि किसी न किसी तरह से प्रोग्रेसिव के साथ मांडवाली हो जाए और अपनी सीट पक्की रहे।
एजीएम में सदस्यों ने दिए ये सुझाव
चुनाव तिथि घोषित होने तथा नोकझोंक से पहले एजीएम में क्लब सदस्यों ने अपने सुझाव दिए।क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण गुप्ता ने कहा कि वे 40 साल से क्लब के साथ जुड़े हुए हैं।
इस कार्यकाल में क्लब में विकास कार्य हुए हैं। प्रवीण गुप्ता ने डीसी विशेष सारंगल, कुक्की बहल और उनकी टीम को बधाई दी। इसके पश्चात सदस्य कंवलजीत सिंह कालड़ा ने कुक्की बहल टीम को बधाई देते हुए सुझाव दिया कि क्लब के स्टाफ के लिए हेल्थ इंशोरेंस पॉलिसी करवाई जाए।
कालड़ा ने बताया कि कुछ दिन पहले क्लब के एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी। कर्मचारी के पास ईलाज के लिए इतने पैसे नहीं थे।
जिसके चलते उन्होने क्लब के सदस्यों के सहयोग से एकजुट होकर कर्मचारी की आर्थिक सहायता करके ईलाज करवाय।
कालड़ा ने डीसी सारंगल से अपील की कि कर्मचारियों की हैल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी करवाई जाए ताकि स्टाफ सिक्योर फील करे।
इसके पश्चात एक अन्य सदस्य ने क्लब में चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की मांग की।
क्लब सदस्य एमबी बाली कहा कि कुछ दिन पहले क्लब में ही एक बुर्जुग को हार्ट प्रॉब्लम हुई, लेकिन क्लब में फौरी तौर पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिली।
इसी प्रकार क्लब के एक सदस्य एचपीएस नरूला ने पार्किंग की समस्या का मुद्दा उठाया।
सदस्यों के सुझाव सुनने के पश्चात डीसी विशेष सारंगल ने कर्मचारियों की हैल्थ इंश्योरेंस पर कहा कि वैसे पंजाब में आयुष्मान योजना है।
जिसके तहत मरीजों का ईलाज होता है, लेकिन अगर कोई कर्मचारी किसी और राज्य का है तो उसके लिए शीघ्र ही क्लब की नई टीम गठित होने पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
क्लब में फर्स्ट एड सुविधा देने के पर डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि क्लब में मार्शल को विशेष तौर पर सीपीआर ट्रेनिंग देने का प्रावधान करवाएंगे, ताकि किसी भी हेल्थ आपात स्थिति में वे मरीज को तुरंत राहत दे सकें।
डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रख कर काम किया जाएगा।
————————————————————————–
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel
———————————————————————–
जालंधर में महिला को कुत्तों ने नौचा, Video
—————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
————————————————————–
देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज
📍Prabhat Times #Video
👉 जालंधर के डॉल्फिन मार्किट में मोबाइल विक्रेता को पीटा, पुलिस ने की FIR दर्ज#CCTV #VideoViral @CPJalandhar @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/W5zXpRjwWd
— PrabhatTimes (@times_prabhat) January 30, 2024
——————————————————————————-
देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब
देखें वीडियो – डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश
——————————————————————————–
Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित
खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां