Prabhat Times
नई दिल्ली। (jio to launch jiobook laptop on 31 july) भारत में नया JioBook laptop लॉन्च करने जा रहे हैं.
Amazon वेबसाइट पर एक टीजर सामने आया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि कंपनी जल्द लैपटॉप लॉन्च करेगी.
Amazon ने अपने टीजर में लिखा है कि इस महीने के लास्ट तक आएगा All-New JioBook.
इसके साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है. ऐसे में यह लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च हो सकता है.
Amazon टीजर में JioBook Laptop का डिजाइन भी दिखाया है, जो काफी कुछ बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए लैपटॉप के जैसा है.
कॉम्पैक्ट साइज में आने वाला यह लैपटॉप ब्लू कलर में आता है. टीजर के मुताबिक, इस लैपटॉप को प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और प्ले (Game) के लिए डिजाइन किया है.
मिलेगी 4G कनेक्टिविटी
Jio के अपकमिंग लैपटॉप में यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी.
इसके साथ ही ऑक्टाकोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
कंपनी के मुताबिक, अपकमिंग लैपटॉप में HD Video को इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसमें अलग-अलग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकेंगे.
Jio laptop में लाइटवेट डिजाइन मिलेगा, जिसका वजन 990 ग्राम हो सकता है.
यह लैपटॉप फुल डे बैटरी बैकअप दे सकता है. यह डिटेल्स Amazon से मिली है.
अभी इस लैपटॉप के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आना बाकी है, जिसपर से 31 जुलाई को पर्दा उठेगा.
अक्टूबर 2022 में लॉन्च हो चुका है लैपटॉप
रिलायंस जियो बीते साल अक्टूबर में एक JioBook को लॉन्च कर चुका है.
यह एक बजट लैपटॉप है, जिसे ब्राउजिंग और ऑनलाइन क्लासेस आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है.
अक्टूबर में लॉन्च हो चुके है लैपटॉप में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया है.
इसमें फ्रंट पर 2megapixel का कैमरा है.
JioBook के फीचर्स
अक्टूबर में लॉन्च हो चुके लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर, Adreno 610 GPU दिया है.
इसमें 2GB रैम और 32GB eMMC स्टोरेज देखने को मिलती है.
इसमें 128 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं. यह लैपटॉप JioOS पर काम करता है.
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
-
- मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई टेंशन, इन जिलों में यैलो अलर्ट, भाखड़ा के फ्लड गेट खोलने की तैयारी
- दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी, कस्टम विभाग को मिली 10 करोड़ की विदेशी करंसी
- टोल प्लाज़ा पर नहीं लगेगा जाम, सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान
- बड़ी खबर! सिम कार्ड को लेकर सरकार ने बदले नियम
- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हुआ ये बड़ा खुलासा