Prabhat Times
जींद। हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत (Farmers Mahapanchyat) हुई। जिले के कंडेला गांव में हजारों की भीड़ जुटी है. बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस महापंचायत में हिस्सा लिया. महापंचायत में फैसला लिया गया कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले और गिरफ्तार लोगों को जल्द से जल्द रिहा करे.
जींद की महापंचायत से राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘हमने अभी सरकार से बिल वापस की बात कही है, अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा? अभी समय है सरकार संभल जाए.’ राकेश टिकैत ने सरकार को बेबाक अंदाज में चुनौती दी है.
जींद में आयोजित किसानों की महापंचायत में कृषि बिल को वापस लेने का प्रस्ताव पास किया गया है. इस महापंचायत में राकेश टिकैत मौजूद हैं. इस महापंचायत में किसानों ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है. इसके अलावा लापता किसानों का पता लगाने और किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी की है.
टिकैत के अलावा कई खाप नेता भी इस महापंचायत में शामिल हुए हैं. टेक राम कंडेला ने कहा कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए यह बड़ा जमावड़ा है. करीब दो दशक पहले हरियाणा में किसानों का आंदोलन चलाने वाली कंडेला खाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को अपना समर्थन दिया है.
दूसरी खाप ने भी आंदोलन का समर्थन किया है. टेकराम कंडेला ने कहा कि आज के कार्यक्रम में कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग की जाएगी.
गौरतलब है की जब टिकैत भावुक हुए थे तो कंडेला गांव के लोगों ने जींद-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया था जिसके बाद पूरे हरियाणा भर से किसान आंदोलन को समर्थन मिला था और बड़ी संख्या में लोग दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच गए थे. जींद जिले ने किसान आंदोलन में नए सिरे से जान फूंकी है. आज हरियाणा के जींद में किसान आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें
- लाल किले में हुई हिंसा पर SC ने कही ये बड़ी बात
- किसानों के हक में अमेरिकी पॉप स्टार ने Tweet कर साधा केंद्र पर निशाना, कही ये बड़ी बात
- राज्यसभा में हंगामा, इस पार्टी के 3 MP सस्पेंड
- Delhi पुलिस का ऐलान! Deep Sidhu की सूचना दो, मिलेगा ये ईनाम
- जलालाबाद Violence! कांग्रेसी MLA पर FIR के बाद सुखबीर बादल ने किया ये ऐलान
- किसान आंदोलन तथा पंजाब के माहौल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ब्यान
- CBSE 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी, देखें पूरा शैड्यूल
- दिल्ली में घुस नहीं पाएंगे किसान, पुलिस ने इस बार किए ऐसे कड़े इंतज़ाम