Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (jasprit bumrah become 1st player in test cricket history complete 200 wickets) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है.
वह 2001 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक सीरीज में सर्वाधिक बार सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
उनसे पहले यह खास उपलब्धि पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज थी.
जिन्होंने 2015 में भारतीय दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाजों को नौ बार अपना शिकार बनाया था.
हालांकि, बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन के इस करिश्माई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खबर लिखे जाने तक 10 बार विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम की राह दिखाई है.
इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है.
पूर्व भारतीय कप्तान ने भी 2015 में भारत दौरे पर आई पाकिस्तान के खिलाफ आठ बार सलामी बल्लेबाजों का शिकार किया था.
2001 के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक बार ओपनर का शिकार करने वाले गेंदबाज
-
10 – जसप्रीत बुमराह – भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 2024/25 – 5 टेस्ट
-
9 – रविचंद्रन अश्विन – दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा – 2015 4 टेस्ट
-
8 – अनिल कुंबले – पाकिस्तान का भारत दौरा – 2015 – 3 टेस्ट
-
8 – रवींद्र जडेजा – इंग्लैंड का भारत दौरा – 2016 – 5 टेस्ट
-
8 – जसप्रीत बुमराह – इंग्लैंड का भारत दौरा – 2021 – 5 टेस्ट
-
8 – रविचंद्रन अश्विन – इंग्लैंड का भारत दौरा – 2024 – 5 टेस्ट
मेलबर्न टेस्ट में भी छाए बुमराह
बुमराह का जलवा मेलबर्न टेस्ट में भी देखने को मिला रहा है.
पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले बुमराह ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में एक सफलता प्राप्त कर ली है.
उनके शिकार और कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस बने हैं.
दिग्गज तेज गेंदबाज ने उन्हें महज आठ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट