जालंधर (ब्यूरो): महानगर में बाजार खुलने को लेकर चल रही खींचतान आज खत्म हो गई। बाजार की विभिन्न एसोसिएशनों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि अब सारे बाजार सुबह 10 बजे से 6 बजे तक खुलेंगे। 6 बजे के बाद एक मिन्ट भी कोई भी दुकान खुली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।लॉकडाउन 4.0 की अवधि बढ़ने के बाद से महानगर में बाजार खुलने को लेकर रोजाना खींचतान चलती रहती थी। इसे लेकर आज रैणक बाजार, शेखां बाजार व अन्य बाजारों के एसोसिएशनों की बैठक पुलिस लाईन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में पार्षद शैरी चड्डा रैणक बाजार शापकीपर्स एसोसिएशन के प्रधान दलीप शर्मा, महासिचव हरनीत सिंह गोल्डी, चेयरमैन अमरजीत सिंह, उप प्रधान जसपाल सिंह, चेयरमैन अशोक सोबती, ब्रैंदरथ रोड़ बाजार शेखां-1 के सचिव ओ.एन.शर्मा, उप प्रधान संजय सोबती व विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसोसिएशन के प्रधान दलीप शर्मा, हरनीत गोल्डी, अशोक सोबती ने बैठक के बाद बताया कि फैसला हुआ है कि अब ऑड ईवन फार्मूला नहीं चलेगा। सप्ताह में 5 दिन बाजार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगा। लॉकडाउन की अवधि में बुधवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि फैसला लिया गया है कि बाजारों में कोई भी दुकानदार अपने शटर के एक इंच भी आगे दुकान नहीं लगाएगा और न ही बाजार में कोई फड़ी लगेगी।इसके साथ ही बाजार में सिर्फ टू-व्हीलर की एंट्री होगी, और वह भी सिर्फ ग्राहक की। दुकानदार या वहां काम करने वाले कर्मचारी बाजार में अपने व्हीकल नहीं लगाएंगे। फोर व्हीलर की एंट्री बिल्कुल बैन रहेगी। बैठक में एकमत से फैसला लिया गया है कि सभी दुकानें 6 बजे से पहले पहले मार्किट बंद होगी। 6 बजे से एक मिन्ट भी ऊपर राहत नहीं दी जाएगी।जो भी दुकान 6 बजे के बाद खुलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कोई भी एसोसिएशन उक्त दुकानदार का समर्थन नहीं करेगी। सभी दुकानदार अपनी दुकानों में सैनीटाइज़र, मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करेंगे।