Prabhat Times

जालंधर। (jalandhar rural Police got big success Trace of robbery from toll plaza employee) लाडोवाल टोल प्लाज़ा में बीते दिन हुए 23.50 लाख की लूट जालंधर देहात पुलिस ने ट्रेस कर ली है।

सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात का मास्टर माइंड टोल प्लाज़ा पर ही एंबूलेंस चलाने वाला पुराना वर्कर है।

पुलिस वारदात के मास्टर माइंड समेत तीन लुटेरों की तलाश कर रही है।

बता दें कि बीते दिन फिल्लौर बस स्टैंड के निकट दिन दिहाड़े लुटेरे लाडोवाल टोल प्लाज़ा के मैनेजर सुधाकर से 23.50 लाख नकदी लूट कर फरार हो गए।

जालंधर देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि लूट की वारदात ट्रेस करने के लिए एस.पी. इनवेस्टीगेशन मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में डी.एस.पी. फिल्लौर जगदीश राज, एस.एच.ओ. हरजिन्द्र सिंह की टीम गठित की गई।

एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस टीम ने स्पैशल ऑपरेशन दौरान मनप्रीत सल्लण वासी महिरमपुर बतौली, बंगा, शहीद भगत सिंह नगर गुरजीत सिंह उर्फ विक्की वासी लोहारां, गोराया को अरेस्ट किया। दोनो के पास से पुलिस ने 2 लाख रूपए बरामद किए

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात का मास्टर माइंड विपन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासी गांव घुड़का गोराया है।

विपन कुमार ने अपने साथी धर्मेन्द्र उर्फ सन्नी वासी भरौं मजारा, शहीद भगत सिंह नगर तथा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र रवे सिंह वासी भाणौकी, फगवाड़ा के साथ मिल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर के मुताबिक मास्टर माइंड विपन द्वारा लूट की वारदात के लिए मनप्रीत सल्लण तथा गुरजीत सिंह को 2 लाख रूपए दिए थे।

दोनो आरोपियों ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के पश्चात विपन व उसके साथी उन्हें 2 लाख रूपए देकर फरार हो गए।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि विपन, धर्मेन्द्र तथा गुरप्रीत गोपी की तलाश की जा रही है। एक सवाल के जवाब में एस.एस.पी. ने बताया कि लूट की बाकी राशि इन्हीं लुटेरों के पास है।

एस.एस.पी. ने बताया कि दरअसल में वारदात का मास्टर माइंड विपन कुमार टोल प्लाज़ा पर ही एंबूलेंस चलाने की नौकरी करता था। जिस कारण उसे पता था कि टोल प्लाज़ा से रविवार के पश्चात कर्मचारियों द्वारा पेमैेंट बैंक जमा करवाने जाते हैं।

इस बात का फायदा लेते हुए उसने योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1