Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। पंजाब में जालंधर के रीजनल ट्रांसफर अथॉरिटी (RTA) अफसर रविंदर सिंह गिल की बाथरूम से लाश मिली है। जालंधर में ही जालंधर हाइट्स के फ्लैट के बाथरूम से उनकी लाश बरामद हुई।
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि गिल को हार्ट अटैक आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
उनका अंतिम संस्कार पैतृक शहर बठिंडा में किया जाएगा। परिवार के लोग पार्थिव देह लेने के लिए जालंधर पहुंच गए हैं। इस मामले में किसी तरह के शक को लेकर भी पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार RTA रविंदर सिंह गिल जालंधर हाइट्स में अपने फ्लैट में रह रहे थे।
सोमवार सुबह जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आए तो उनके ड्राइवर और गनमैन को शक हुआ। इसके बाद बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा गया, जहां रविंदर सिंह गिल अचेत अवस्था में पड़े मिले।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
रविंदर सिंह गिल पहले बठिंडा में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर थे। इसके बाद तरक्की मिलने के बाद उन्हें चंडीगढ़ हेड ऑफिस में लगा दिया गया। हाल ही में उन्हें जालंधर के RTA का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया था।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार रविंदर सिंह गिल के 2 बेटे हैं। जिनमें से एक बेटे की शादी कुछ ही दिन पहले हुई थी।
शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन इस अचानक हुई घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की ओर से भी पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की शंका या सवाल का स्पष्ट जवाब सामने आ सके।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR










————————————–

