Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (jalandhar police encounter lawrence bishnoi gangs) महानगर जालंधर में एक बार फिर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच वडाला चौक के निकट मुठभेड़ हुई है।

पंजाब के जालंधर में बुधवार सुबह सीआईए स्टाफ और लॉरेंस के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई।

वडाला चौक के पास 2 बदमाशों को गोली लगी है।

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपी किसी पुराने मामले में वांछित थे।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी जालंधर में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।

जैसे ही पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने टीम पर छिपकर फायरिंग की।

टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आई-20 कार में सवार थे बदमाश

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह CIA स्टाफ का सूचना मिली थी कि लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए कुछ जालंधर में हैं।

सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। बदमाश आई-20 कार में सवार थे। टीम ने 4 किलोमीटर तक उनका पीछा किया।

वडाला चौक के पास बदमाशों ने छिपकर टीम पर फायरिंग की। एक बाद एक 5 राउंड गोलियां चलाईं।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग करनी शुरू की। इसके बाद एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गया।

एक बदमाश ने कार से भागने की कोशिश की। टीम ने पीछा कर उसे भी पकड़ लिया। बदमाशों से 4 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

पूछताछ की गई तो पता चला कि इनके साथ तीसरा भी था, जो मुठभेड़ होने से पहले ही भाग गया था।

सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया।

कमिश्नर बोले- फिरौती की कॉल करते थे

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि एनकाउंटर में घायल दोनों आरोपियों पर 6 FIR दर्ज हैं। जिसमें हत्या, फिरौती सहित कई संगीन मामले शामिल हैं।

वारदात में जख्मी हुए आरोपियों की पहचान कपूरथला के रहने वाले बलराज और जालंधर के जंडियाला गांव के रहने वाले पवन के रूप में हुई है। दोनों पुलिस हिरासत में हैं।

दोनों गोल्डी बराड़ के टच में थे। बराड़ के कहने पर फिरौती के लिए कॉल करते थे। गोल्डी बराड़ के कहने पर वे राइवल गैंग के गुर्गों को टारगेट भी करते थे।

इन्होंने गोल्डी के कहने पर पंजाब में कई वारदातें करनी थी, ये ट्रेस कर ली गई हैं। एक आरोपी 10 महीने पहले और दूसरा 6 महीने पहले जेल से बाहर आया था।

—————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1