जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में दो और मरीज़ की कोरोना रिपोर्ट रविवार सुबह पोज़िटिव मिली है। एक मरीज़ डिफैंस कालोनी का बताया गया है। ये मरीज़ न्यू जवाहर नगर के उद्योगपति के सम्पर्क में बताया गया है। जालंधर में मरीज़ों की संख्या अब 251 हो गई है।

जबकि दूसरा मरीज़ बताया जा रहा है कि मरीज़ 41 वर्षीय युवा है। ये बी.एस.एफ. का जवान बताया गया है। पहले दिल्ली में क्वारंटाइन भी रहा। जालंधर पहुंचने पर तबीयत खराब होने के बाद दोबारा चैक करवाने पर कोरोना पोज़िटिव मिला है। सेहत विभाग के मुताबिक इस जवान की कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों की गिनती जालंधर में नहीं होगी।

उधर, अमृतसर में भी कोरोना का कहर जारी है। रविवार की सुबह अमृतसर में 5 और मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। पता चला है कि दो मरीज़ विदेश से लौटे हैं जबकि अन्य पहले पोज़िटिव मरीज़ों के सम्पर्क के कारण कोरोना पोज़िटिव हुए हैं।

अमृतसर में मरीज़ों का आंकड़ा 392 हो गया है। जिनमें से 7 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है तथा 307 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। पंजाब में कोरोना मरीज़ों की संख्या 2300 के पार हो चुकी है।