जालंधर (ब्यूरो): कोरोना महामारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। महानगर की बात करें तो शहर को कोई एरिया या बड़े अधिकारी से लेकर आम जनता तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।
यहां तक की लोगों का इलाज करने वाले कोरोना वॉरियर यानिकि सेहत विभाग के बडे अधिकारी स्टाफ भी कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। आज शाम जालंधर से एक और ब़ड़ी खबर सामने आई है।
पता चला है कि संघा चौक के निकट स्थित एक अस्पताल के डाक्टर की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। पता चला है कि डाक्टर मोहाली के अस्पताल में दाखिल हैं। डाक्टर की रिपोर्ट पोज़िटिव आने से मिट्ठापुर रोड़ पर स्थित कई कालोनियों में हड़कंप की स्थिति है।
बता दें कि उक्त डाक्टर का ईलाके में ही एक अस्पताल है। जहां पर रोजाना दर्जनों मरीज़ चैकअप के लिए आते हैं। जानकार सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
उक्त डाक्टर द्वारा खुद टेस्ट करवाया गया तो रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। बताया जा रहा है कि सेहत विभाग द्वारा उनके संपर्क में रहे मरीज़ों व अन्य लोगों के बारे में जांच की जा रही है।