Prabhat Times
जालंधर। अनलॉक 3.0 की गाइडलाइंस आने के पश्चात जैसे जैसे सरकार ने लोगों को कारोबार व घरो से निकलने की छूट दी है वैसे ही कोरोना भी अब अनलाक हो चुका है। आज बीते दिन की तरह आज भी लुधियाना, जालंधर, अमृतसर समेत इन शहरों में कोरोना का कहर बरपा है।
लुधियाना में आज भी 203 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है तथा 10 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक 9 मरीज़ जिला लुधियाना से ही संबंधित हैं। 193 मरीज़ लुधियाना के हैं, जबकि 10 मरीज़ दूसरे जिलों से संबंधित हैं।
जालंधर जिला में कोरोना अब अनलॉक हो चुका है। जिस बात को लेकर चिंता थी, आखिर वही काम हुआ। अनलॉक होने के साथ ही कोरोना संक्रमण तेज हो गया है।
आज जालंधर में आए 87 मामलों में बड़ा धमाका स्टेट बैंक आफ इंडिया की मेन ब्रांच में हुआ है। जिसमें चीफ मैनेजर समेत 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
इसके साथ ही कैपिटल बैंक की शाहकोट ब्रांच में 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक बैंक में कामकाज के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा जा रहा था, लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण हो गया।

इन ईलाकों के हैं 87 मरीज़

मरीज भार्गव नगर, लद्देवाली, माडल हाउस, गुरु रामदास एंकलेव, आफिसर कालोनी, मुस्लिम कालोनी, टावर एंकलेव फेज-टू, कैलाश नगर, दिलबाग कालोनी, गांव सलेमपुर, आदर्श नगर शाहकोट, रैणक बाजार, मेन बाजार गढ़ा, राम नगर, संतोषी नगर, सेंट्रल टाउन, पंजाबी बाग, चहार बाग, छोटी बारादरी पार्ट टू, सैनिक विहार, कबीर नगर, ग्रीन वुड एवेन्यू, गोबिंद नगर, गुलाब देवी रोड, अटारी बाजार व अन्य इलाके शामिल है।

इन जिलों में जारी है कोरोना संक्रमण

पठानकोट में 17, अमृतसर में 44 पोज़िटिव तथा 2 मरीज़ों की मौत, कपूरथला में 35, मोगा में 45, संगरूर में 13, फिरोजपुर में 13, फाजिल्का में 21 और श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं।