Prabhat Times

जालंधर। (jalandhar loksabha by poll mukesh sethi rally aap candidate) आप प्रत्याशी की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई है। इसकी बड़ी वजह ये है कि पिछले विधानसभा चुनावों में जिस वार्ड से सुशील रिंकू को करारी शिकस्त मिली आज उसी वार्ड में मुकेश सेठी ने आप प्रत्याशी के समर्थन में बड़ा धमाका कर दिया है।

मुकेश सेठी ने ऐसा राजनीतिक दांव खेला है जिससे आप प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर दी है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, विधायक शीतल अंगुराल, विधायक रमन अरोड़ा की मौजूदगी में कार बाजार डीलर्स एसोसिएशन, कैनल रोड़, इलाके की कई सोसाइटीयों के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद मनोहर लाल को आप जॉइन करवा दी। सभी ने एक स्वर में आप प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान कर दिया।

बता दें कि बीते विधानसभा चुनावों में सुशील रिंकू कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन मुकेश सेठी द्वारा आप प्रत्याशी शीतल अंगुराल का खुलकर साथ दिया।

विधानसभा चुनावों में काउटिंग के दिन जब मुकेश सेठी के वार्ड की काउटिंग शुरू हुई तो सुशील रिंकू काउटिंग सैंटर से ही उठ कर चले गए, ऐसी चर्चा राजनीतिक हल्कों में रही।

अब माहौल बदल चुका है। जालंधर लोकसभा उप चुनाव में सुशील रिंकू आप प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं।

पार्टी के प्रति समर्पण भाव से काम कर रहे मुकेश सेठी व उनके साथियों द्वारा आप प्रत्याशी के समर्थन में जब्रदस्त रैली का आयोजन किया।

रैली में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, विधायक रमन अरोड़ा, आप प्रत्याशी की पत्नी सुनीता रिंकू, विधायक शीतल अंगुराल, मुकेश सेठी, जसबीर सिंह बिट्टू समेत ईलाके के सैंकड़ो प्रतिष्ठित लोग, महिलाएं एकत्र हुए।

बैठक में मुकेश सेठी ने केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, विधायक रमन अरोड़ा, विधायक शीतल अंगुराल को विश्वास दिलवाया कि चुनावों में इस ईलाके का एक एक वोट आप पार्टी के हक में जाएगा।

मुकेश सेठी ने कहा कि पार्टी ने सुशील रिंकू को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी हाईकमान का निर्देश सर्वमान्य है। पार्टी के फैसले को सही साबित करने के लिए वे जी-जान से जोर लगाएंगे और ईलाके का एक एक वोट आप के हक में डलवाएंगे।

इस मौके पर मुकेश सेठी के साथ कार बाजार डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जसबीर सिंह बिट्टू,सुरजीत सीटा, केवल कृष्ण काला, अभि मरवाहा, गुरदीप सिंह नेकी, पंचमनूर सिंह संघा, स्वीटी, शिब्बू बस्ती गुजां, कीर्ति, बब्बू बजाज, कवल सिक्का, साहिब संधू, दमन (क्रिस्टल कार), कुक्कु (साहिब कार), मोंटी नरूला (बावा मोटर्स), बिट्टू करियाणा, बण्टी (पंजाब कार बाजार), मिंटू निज्जर, नोनी (डिसेंट कार), प्रिंस पुरी, दीपेश मक्कड़, रजत महाजन, लक्की भगत, प्रिंस हरबंस नगर, नरेश भार्गव नगर, परमिन्द्र, खजान, मती सभ्रवाल, के.पी. राज नगर तथा कार डीलर्स एसोसिएशन कैनल रोड़ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1