जालंधर (ब्यूरो): कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर में दो दिन पहले पकड़े गए अमृतसर के जुआरी प्रवीण महाजन की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिलने के बाद पुलिस कर्मचारियों के क्वारंटाइन किए जाने के पश्चात अब जालंधर के 3 माननीय जज व अदालत का स्टाफ क्वारंटाइन कर दिया गया है।
बता दें कि बीते दिन कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने वेरका मिल्क प्लांट के निकट छापेमारी करके जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने 11 जुआरियों से लाखों की नकद, असला बरामद किया गया।
सभी आरोपियों को कोरोना टेस्ट करवाया गया। बीते दिन एक जुआरी प्रवीण महाजन की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आ गई। रिपोर्ट पोज़िटिव मिलने के पश्चात आरोपियों को पकड़ने वाले करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया।
अब जालंधर में महिला जज समेत तीन जजों तथा अदालत में कार्यरत स्टाफ तथा वकील को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पता चला है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरी प्रवीण महाजन को अदालत में पेश किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात माननीय जजों तथा स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है।