जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में आज फिर 3 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव प्राप्त हुई है। तीनों मरीज़ों में एक महिला व दो पुरुष हैं।
मरीज़ों में जालंधर के एक उद्योगपति भी शामिल बताया जा रहा है। सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के फ्रैंडस कालोनी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, चौड्डा अस्पताल के लैब टैक्नीशियन तथा पटना से लौटी एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। युवती जालंधर के बेअंत नगर की रहने वाली है। तथा सिविल अस्पताल मे दाखिल है।
पता चला है कि फ्रैडंज़ कालोनी निवासी मरीज़ लुधियाना सी.एम.सी. में दाखिल है। जानकारों के मुताबिक उक्त मरीज़ का रबड़ चप्पल का कारोबार है।वे पिछले काफी दिनों से बीमार थे।
जिनका ईलाज लुधियाना में चल रहा था। उद्योगपति की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात उनके पारिवारिक सदस्य, फैक्ट्री में कार्यरत सहयोगी व कर्मचारी होम क्वारंटाइन हो गए हैं।