Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। डिप्टी कमिश्नडॉ डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज ‘पंजाब सड़क सफाई मिशन’ के तहत सड़कों के बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रगति का जायजा लिया।
यहां जिला प्रशासकीय परिसर में इस संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने ‘पंजाब सड़क सफाई मिशन’ के तहत जिले में अधिकारियों द्वारा गोद ली गई सड़कों के उचित रख-रखाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गोद ली गई सड़कों के नियमित दौरे करने और इनकी उचित ढंग से मेंटेनेंस सुनिश्चित बनाने के लिए ठोस उपाय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि गोद ली गई सड़कों पर सफाई-सफाई, गड्ढे, निकासी सहित पेश आ रहे अन्य मुद्दों को तुरंत संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी के साथ साझा किया जाए, ताकि इनको जल्द से जल्द हल करके जिला वासियों को राहत दी जा सके।
डा. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन निवासियों के लिए सुचारू और निर्विघ्न आवागमन सुनिश्चित बनाने के लिए सड़कों के उच्च मानक को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने अधिकारियों को अपने दौरे और की गई कार्रवाई की तस्वीरें साझा करने के अलावा इस संबंधी रिपोर्ट नियमित रूप से अपडेट करने की हिदायतें भी दी।
बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर, सहायक कमिश्नर (यू.टी.) मुकिलन आर, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम मंदीप कौर तथा सुमनदीप कौर, सी.एम.एफ.ओ. नवदीप सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR










————————————–

