Prabhat Times

Mumbai मुंबई। (TV Actor Yogesh Mahajan Died enternatinment industry) एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद दुखद खबर सामने आई है.

हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का बीते दिन (19 जनवरी) को निधन हो गया है.

एक्टर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. योगेश के यूं अचानक चले जाने से हर कोई शॉक में है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है.

कैसे हुई एक्टर की मौत?

जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मौत उनके फ्लैट में हुई है, जो सेट परिसर में ही है.

वो जब शूटिंग के लिए नहीं आए तो क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लैट के अंदर जाकर देखा.

दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर अंदर घुसे. तब देखा कि वो अपने फ्लैट में मृत पाए गए.

हालांकि, एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया था और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया.

एक्टर की मौत को उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने कफंर्म किया है.

योगेश के बारे में एक्ट्रेस बोलीं- वो बहुत ही जिंदादिल इंसान थे.

उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था. हम एक साल से भी ज्यादा समय से साथ में शूटिंग कर रहे थे.

इस समय हम सभी सदमे में हैं.

बेटे-पत्नी को छोड़ गए योगेश

बता दें कि योगेश का सात साल का बेटा भी है. एक्टर के निधन से उनकी पत्नी टूट गई हैं साथ ही उनके नन्हे बेटे के सिर से भी पिता का साया उठ गया है.

आज हुआ अंतिम संस्कार

योगेश का अंतिम संस्कार आज 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे गोरारी-2 श्मशान भूमि प्रगति हाई स्कूल के पास बोरिवली वेस्ट मुंबई में हुआ है.

टैलेंटेड स्टार थे योगेश

रिपोर्ट्स की मानें तो योगेश का जन्म सितंबर 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था.

इंडस्ट्री में उन्होंने किसी गॉडफादर के बिना ही अपनी पहचान बनाई थी.

मौत के वक्त वो हिंदी टीवी सीरियल ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ में काम कर रहे थे. इस शो में वो शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे.

उन्होंने मराठी इंडस्ट्री में भी काम किया था.

उन्होंने ‘मुंबईचे शहाणे’, ‘समसारची माया’ जैसी कई मराठी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.

एक्टर के यूं अचानक चले जाने से फैंस सदमे में हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.

 


खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1