Prabhat Times
Mumbai मुंबई। (TV Actor Yogesh Mahajan Died enternatinment industry) एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद दुखद खबर सामने आई है.
हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का बीते दिन (19 जनवरी) को निधन हो गया है.
एक्टर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. योगेश के यूं अचानक चले जाने से हर कोई शॉक में है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है.
कैसे हुई एक्टर की मौत?
जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मौत उनके फ्लैट में हुई है, जो सेट परिसर में ही है.
वो जब शूटिंग के लिए नहीं आए तो क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लैट के अंदर जाकर देखा.
दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर अंदर घुसे. तब देखा कि वो अपने फ्लैट में मृत पाए गए.
हालांकि, एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया था और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया.
एक्टर की मौत को उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने कफंर्म किया है.
योगेश के बारे में एक्ट्रेस बोलीं- वो बहुत ही जिंदादिल इंसान थे.
उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था. हम एक साल से भी ज्यादा समय से साथ में शूटिंग कर रहे थे.
इस समय हम सभी सदमे में हैं.
बेटे-पत्नी को छोड़ गए योगेश
बता दें कि योगेश का सात साल का बेटा भी है. एक्टर के निधन से उनकी पत्नी टूट गई हैं साथ ही उनके नन्हे बेटे के सिर से भी पिता का साया उठ गया है.
आज हुआ अंतिम संस्कार
योगेश का अंतिम संस्कार आज 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे गोरारी-2 श्मशान भूमि प्रगति हाई स्कूल के पास बोरिवली वेस्ट मुंबई में हुआ है.
टैलेंटेड स्टार थे योगेश
रिपोर्ट्स की मानें तो योगेश का जन्म सितंबर 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था.
इंडस्ट्री में उन्होंने किसी गॉडफादर के बिना ही अपनी पहचान बनाई थी.
मौत के वक्त वो हिंदी टीवी सीरियल ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ में काम कर रहे थे. इस शो में वो शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे.
उन्होंने मराठी इंडस्ट्री में भी काम किया था.
उन्होंने ‘मुंबईचे शहाणे’, ‘समसारची माया’ जैसी कई मराठी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.
एक्टर के यूं अचानक चले जाने से फैंस सदमे में हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट