Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (gold price on mcx all time high) MCX पर आज सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
पहली बार सोने की कीमत ₹1.28 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है. सोने ने ₹1,28,395 प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ है.
इसके साथ ही चांदी की कीमत भी इतिहास में पहली बार ₹1.64 लाख प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई है.
इस उछाल के पीछे ग्लोबल बाजार की स्थिति, निवेशकों की बढ़ती मांग और त्योहारी सीजन की तैयारी मुख्य कारण माने जा रहे हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में यह तेजी निवेशकों के लिए अवसर भी है और सतर्कता का विषय भी, क्योंकि लंबे समय तक निवेश के लिए सही समय चुनना आवश्यक है.
सोने और चांदी की इस तेजी से ज्वेलरी इंडस्ट्री में भी सक्रियता देखी जा रही है, जहां मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
निवेशकों को सुझाव दिया जा रहा है कि वे बाजार की तेजी और उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए निवेश करें.
यह रिकॉर्ड तब आया है जब ग्लोबल लेवल पर आर्थिक अनिश्चितताएं बनी हुई हैं और रुपए की कमजोरी के चलते भी सोने की मांग में वृद्धि हो रही है.
यह सोने की कीमतों का इतिहास में एक नया कीर्तिमान है, जो आगे भी निवेशकों और बाजार के लिए महत्वपूर्ण संकेत होगा.
MCX पर सोने-चांदी के दामों में यह उछाल निवेश के लिहाज से महत्वपूर्ण है, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान जहां सोना परंपरागत रूप से अधिक खरीदा जाता है.
निवेशकों, गहने निर्माताओं और ट्रेडर्स के लिए यह समय नया रुख तय कर सकता है.
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- MP में 16 बच्चों की मौत के बाद पंजाब सरकार का सख्त आदेश, तुरंत प्रभाव से बैन की ये दवा
- ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली नए युग की शुरुआत : लोगों को पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त तरीके से और डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मिल रही हैं जायदाद रजिस्ट्रेशन सेवाएँ
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–